Covid 19 India Update: देश में मिले कोरोना के नौ हजार नए मामले, केरल में मामलों में नहीं आ रही कमी

कोरोना महामारी के मामलों में कमी बरकरार है। पिछले तीन दिन से 10 हजार से कम नए मामले मिल रहे हैं। हालांकि दो दिन पहले के मुकाबले पिछले 24 घंटे में कुछ ज्यादा 9283 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 437 लोगों की जान भी गई है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 06:44 PM (IST)
Covid 19 India Update: देश में मिले कोरोना के नौ हजार नए मामले, केरल में मामलों में नहीं आ रही कमी
कोरोना महामारी के मामलों में कमी बरकरार है।

 नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना महामारी के मामलों में कमी बरकरार है। पिछले तीन दिन से 10 हजार से कम नए मामले मिल रहे हैं। हालांकि, दो दिन पहले के मुकाबले पिछले 24 घंटे में कुछ ज्यादा 9,283 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 437 लोगों की जान भी गई है, जिनमें से 370 मौतें अकेले केरल से हैं। केरल में भी पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ मिलाकर जारी किया जा रहा है इसलिए संख्या बढ़ रही है। बुधवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, केरल ने कोरोना वायरस के 4,280 नए मामले आए। इनमें 5,379 रिकवरी हुईं और 35 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

Kerala reported 4,280 new COVID cases, 5,379 recoveries, and 35 deaths today

Active cases: 51,302

Total recoveries: 50,23,658

Death toll: 38,353— ANI (@ANI) November 24, 2021

सक्रिय मामले घटकर रह गए एक लाख 11 हजार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में सक्रिय मामलों में 2,103 की गिरावट आई है और एक्टिव केस घटकर मात्र 1,11,481 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है। 537 दिन में सक्रिय मामलों की यह सबसे कम संख्या है। मरीजों के उबरने की दर बढ़ रही है, मृत्युदर स्थिर बनी हुई है और दैनिक व साप्ताहिक संक्रमण दर भी एक प्रतिशत से नीचे बरकरार है। कोविन पोर्टल के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 119.17 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 77.44 करोड़ पहली और 41.73 करोड़ दूसरी शामिल हैं यानी 41.73 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले- 9,283

कुल सक्रिय मामले- 1,11,481

24 घंटे में टीकाकरण- 76.58 लाख

कुल टीकाकरण- 119.17 करोड़

बुधवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले- 9,283

कुल मामले- 3,45,35,763

सक्रिय मामले- 1,11,481

मौतें (24 घंटे में)- 437

कुल मौतें- 4,66,584

ठीक होने की दर- 98.33 प्रतिशत

मृत्यु दर- 1.35 प्रतिशत

पाजिटिविटी दर- 0.80 प्रतिशत

सा.पाजिटिविटी दर- 0.93 प्रतिशत

chat bot
आपका साथी