Covid 19 India Update: पिछले सात दिनों में 30 फीसद कम हुए मामले, मौतों में भी 35 फीसद की आई कमी

बीते सात दिनों में भारत में मौतों में 35 फीसद की कमी आई। वल्र्डोमीटर आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात दिनों में भारत में कुल 544085 केस पाए गए और 12647 लोगों की जान गई जबकि उसके पहले के सात दिनों में 781293 मामले मिले थे और 19397 मौतें हुई थीं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:47 PM (IST)
Covid 19 India Update: पिछले सात दिनों में 30 फीसद कम हुए मामले, मौतों में भी 35 फीसद की आई कमी
भारत में इस अवधि में मौतों में 35 फीसद की आई कमी, जबकि दुनिया में 10 फीसद घटी मौतें

नई दिल्ली, जेएनएन। वैश्विक हालात की तुलना में भारत में कोरोना महामारी की स्थिति में तेज सुधार हो रहा है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पिछले सात दिनों में भारत में संक्रमण के मामलों में 30 फीसद की कमी आई है, जबकि इस दौरान दुनिया भर में मात्र छह फीसद ही मामले कम हुए हैं। यही हाल कोरोना महामारी से होने वाली मौतों को लेकर भी है।

दुनिया भर में संक्रमण के मामलों में मात्र छह फीसद की आई गिरावट

बीते सात दिनों में भारत में मौतों में 35 फीसद की कमी आई और दुनिया में मात्र 10 फीसद की। वल्र्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात दिनों में भारत में कुल 5,44,085 केस पाए गए और 12,647 लोगों की जान गई, जबकि उसके पहले के सात दिनों में 7,81,293 मामले मिले थे और 19,397 मौतें हुई थीं। इसकी तुलना में दुनिया भर में बीते सात दिनों में 26,41,596 केस मिले और 61,393 मौतें हुईं, जबकि उससे पहले के सात दिनों में 28,17,596 मरीज सामने आए थे और 68,069 लोगों की मौत हुई थीं।

34 दिनों से नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वाले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में लगातार 34 दिनों से नए मामलों की तुलना में ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। इसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर नौ लाख से नीचे आ गई है। 70 दिन बाद सक्रिय मामले नौ लाख से कम हुए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 47,946 की कमी आई है। एक्टिव केस कुल संक्रमितों का 2.92 फीसद रह गए हैं। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 96 फीसद के करीब पहुंच गई है।

केंद्र ने राज्यों को 27 करोड़ से ज्यादा डोज दीं

मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 27.28 करोड़ डोज मुहैया कराई गई हैं। इसमें से 25.45 करोड़ डोज का उपयोग किया जा चुका है, जिसमें बर्बाद हुई डोज भी शामिल हैं। इस तरह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 1.82 करोड़ डोज उपलब्ध हैं।

भारत बायोटेक ने 16 राज्यों को वैक्सीन की आपूर्ति की

भारत बायोटेक ने कहा कि उसने भारत सरकार के माध्यम से नौ राज्यों और 16 राज्यों को सीधी खरीद प्रक्रिया के तहत कोवैक्सीन की आपूर्ति की है। भारत बायोटेक की सह संस्थापक और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा इला ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि इन राज्यों को आठ से 14 जून के बीच वैक्सीन की सप्लाई की गई है। नौ राज्यों में आंध्र प्रदेश, असम, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल हैं। जबकि, 16 राज्यों में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड और बंगाल शामिल हैं।

बुधवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़े

नए मामले- 62,224

कुल मामले- 2,96,33,105

मौतें- 2,542 (इसमें महाराष्ट्र में पहले की 1,070 मौतें शामिल हैं)

कुल मौतें- 3,79,573

सक्रिय मामले- 8,65,432

ठीक हुए- 1,07,628

कुल ठीक हुए- 2,83,88,100

दैनिक संक्रमण दर- 3.22 फीसद

साप्ताहिक संक्रमण दर- 4.17 फीसद

ठीक होने की दर- 95.80 फीसद

मृत्यु दर-1.28 फीसद

जांचें (सोमवार)- 19,30,987

कुल जांचें- 38,33,06,971

chat bot
आपका साथी