COVID-19 India News : देश में कम हुए कोरोना के मामले, केरल से अब भी आ रहे आधे से ज्यादा केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16862 नए मामले और 379 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामलों में से 9246 केस केरल में दर्ज किए गए हैं और यहां 96 लोगों की मृत्यु हो गई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 10:36 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 10:36 AM (IST)
COVID-19 India News : देश में कम हुए कोरोना के मामले, केरल से अब भी आ रहे आधे से ज्यादा केस
पिछले 24 घंटे में सामने आए 16 हजार से ज्यादा केस

नई दिल्ली, एएनआइ। केरल में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों में फिर से वृद्धि आई है। बीते 24 घंटे में देशभर में संक्रमण के 16 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से आधे से ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16,862 नए मामले और 379 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामलों में से 9,246 केस केरल में दर्ज किए गए हैं और यहां 96 लोगों की मृत्यु हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान देशभर में 19,391 रिकवरी और 379 लोगों की कोरोना से जान चली गई है।

India reports 16,862 new #COVID cases, 19,391 recoveries and 379 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry.

Total cases: 3,40,37,592

Active cases: 2,03,678

Total recoveries: 3,33,82,100

Death toll: 4,51,814

Total Vaccination: 97,14,38,553 (30,26,483 in last 24 hrs) pic.twitter.com/HL6ZofzuQl

— ANI (@ANI) October 15, 2021

ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,40,37,592 तक पहुंच गई है। इसमें से 3,33,82,100 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 4,51,814 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा 2,03,678 कोरोना मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।

भारत की रिकवरी दर 98.07 फीसद है, जो मार्च 2020 के बाद से अपने उच्चतम शिखर पर है। कुल सक्रिय मामले 2,03,678 हैं, जो 216 दिनों में सबसे कम हैं। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.60 फीसद हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। वहीं, देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक सकारात्मक 1.42 फीसद है। यह पिछले 112 दिनों से तीन फीसद से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 1.43 प्रतिशत है। पिछले 46 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर तीन फीसद से नीचे और लगातार 129 दिनों से पांच फीसद से नीचे बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी