COVID-19 India News : आठ महीने बाद मिले सबसे कम 12 हजार नए केस, 356 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12428 नए मामले आए हैं और इस दौरान 15951 रिकवरी हुईं हैं जबकि 356 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:38 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:38 AM (IST)
COVID-19 India News : आठ महीने बाद मिले सबसे कम 12 हजार नए केस, 356 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में 15,951 रिकवरी हुईं हैं

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में करीब साढ़े बारह हजार केस दर्ज किए गए हैं, जो 238 दिनों में सबसे कम हैं। दो दिनों की अपेक्षा मौतों की संख्या भी घटी है। इस दौरान 400 से कम मौतें दर्ज की गई हैं और करीब 16 हजार रिकवरी हुई हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,428 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 15,951 रिकवरी हुईं हैं जबकि 356 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है।

बता दें कि नए केस सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,42,02,202 तक पहुंच गई है, जिसमें से 3,35,83,318 रिकवरी हुई हैं और 4,55,068 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है। देश में फिलहाल 1,63,816 सक्रिय मामले हैं, जो 241 दिनों में सबसे कम हैं। इसके अलावा देश में चल रहे टीकाकरण महाअभियान के तहत अब तक वैक्सीन की कुल 1,02,94,01,119 डोज लगाई जा चुकी हैं।

आधे से ज्यादा मामले केरल से

केरल में कोरोना की स्थिति पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुई है, लेकिन देशभर में दर्ज कुल मामलों में से आधे से ज्यादा केस अभी भी केरल से दर्ज किए गए हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 6,664 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 53 लोगों की मृत्यु हो गई है।

एक दिन में नए मामलों में आई करीब दो हजार की कमी

इससे एक दिन पहले संक्रमण के 14 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे और मौतों की संख्या चार सौ से ऊपर थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 14,306 नए मामले दर्ज किए गए थे और 443 मृत्यु हुई थीं। कुल मामलों में से 8,538 नए मामले केरल से थे।

chat bot
आपका साथी