Counseling: कैसे करूं यूपीएससी और सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी, ताकि पूरे कर सकूं अपने सपने

सीधे यूपीएससी के बजाय पहले किसी आसान से लगने वाले एग्जाम पर पूरा फोकस करें। सिर्फ एग्जाम देने के बजाय देखें कि पहले आपसे गलती या चूक कहां हो गई थी। खुद को सकारात्मक रखते हुए नियमित रूप से तीन चार घंटे भी फोकस्ड तैयारी करेंगी तो चयन हो जाएगा।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:33 PM (IST)
Counseling: कैसे करूं यूपीएससी और सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी, ताकि पूरे कर सकूं अपने सपने
सकारात्मक सोच के साथ रास्ते तलाशें और गंभीरता के साथ प्रयास करें

कोचिंग के लिए पर्याप्त पैसे न होने, परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर न होने या फिर पढ़ाई का माहौल न होने की शिकायत बहुत से युवा करते हैं, लेकिन अगर वे सकारात्मक सोच के साथ रास्ते तलाशें और गंभीरता के साथ प्रयास करें, तो कामयाबी की राहें अवश्य खुलती जाती हैं,। कैसे, बता रहे हैं हमारे सीनियर करियर काउंसलर अरुण श्रीवास्तव...

-मैंने इसी साल ग्रेजुएशन किया है। इस दौरान मैंने पांच-छह प्रतियोगी परीक्षाएं भी दीं, लेकिन क्वालिफाई नहीं कर सकी। मैं यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हूं और इसके लिए मुझे मार्गदर्शन की जरूरत है। मुश्किल यह है कि मध्यवर्गीय परिवार का होने से मेरे घर में पढ़ाई का कोई माहौल नहीं है। कोचिंग के लिए पर्याप्त पैसा भी नहीं है। मुझे अपने सपने को पूरा करने के लिए क्या करना चाहिए? अपने करियर को लेकर मेरे ऊपर काफी दबाव है। माता-पिता सोचते हैं कि मैं कोई परीक्षा पास नहीं कर सकती, जबकि परिवार के सभी सदस्यों की मुझ से काफी अपेक्षाएं होती हैं। -एक पाठिका, ईमेल से

मेरे खयाल से परिवार और घर की परेशानियों को लेकर चिंतित होने के बजाय आपको उपलब्ध संसाधनों के बीच ही बेहतर प्रबंधन के उपाय तलाशने चाहिए। आपने लिखा है कि परिवार को आपसे काफी अपेक्षाएं हैं। ऐसे में शिकायत करने के बजाय आप रास्ते तलाशें। आप सुबह सबके जागने से पहले दो तीन घंटे शांति से पढ़ने का समय निकाल सकती हैं। सीधे यूपीएससी के बजाय पहले किसी आसान से लगने वाले एग्जाम पर पूरा फोकस करें। सिर्फ एग्जाम देने के बजाय यह देखें कि पहले आपसे गलती या चूक कहां हो गई थी। अपनी कमजोरियों/कमियों को दूर करते हुए खुद को सकारात्मक रखते हुए नियमित रूप से तीन चार घंटे भी फोकस्ड तैयारी करेंगी, तो कहीं न कहीं चयन हो जाएगा। लेकिन अपनी तैयारी को लेकर पूरी तरह गंभीर और ईमानदार रहें। एक बार किसी सेवा में आ जाने के बाद फिर आप उससे ऊपर की परीक्षा या यूपीएससी के लिए प्रयास कर सकती हैं। तब आपके पास पैसा भी होगा और संसाधन भी। सबसे बड़ी बात यह कि परिवार के सदस्यों को आपसे शिकायतें भी नहीं रहेंगी। इसलिए आप उत्साह और जुनून के साथ आगे की तैयारी में जुट जाएं। स्ट्रेटेजी बनाकर पढ़ाई करें और जिद के साथ कामयाबी हासिल करके खुद को साबित कर दें।

-मैंने समाजशास्त्र से ग्रेजुएशन किया है। अभी एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हूं। आगे बीएड करना चाहती हूं, लेकिन जॉब करनी भी जरूरी है। क्या मैं इग्नू से बीएड कर सकती हूं? कौन सी ओपन यूनिवर्सिटी सबसे बेहतर है? क्या इसे रेगुलर बीएड की तरह मान्यताप्राप्त है? क्या इसे करने से सरकारी टीचर बना जा सकता है? कृपया मार्गदर्शन करें। -नेहा सिंह, ईमेल से

इग्नू से बीएड करने के लिए टीचिंग में कुछ साल का अनुभव मांगा जाता है। देश में इस समय कई ओपन यूनिवर्सिटीज हैं। इसके अलावा, कई कॉलेज और विश्वविद्यालय इवनिंग और आनलाइन कोर्स भी संचालित करते हैं। अगर आप जॉब करने के साथ-साथ बीएड करना चाहती हैं, तो इन संस्थानों में प्रयास कर सकती हैं। बीएड करने के बाद सीटीईटी/टीईटी क्वालिफाई करना होता है। उसके बाद आप सरकारी या निजी स्कूलों में टीचिंग के लिए आवेदन कर सकती हैं।

chat bot
आपका साथी