तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस उपचार के लिए प्राइवेट अस्पतालों में तय किया शुल्क, देनें होंगे इतने रुपये

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु सरकार ने निजी अस्पतालों में इलाज के लिए शुल्क लागू कर दिया है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:51 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 12:51 PM (IST)
तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस उपचार के लिए प्राइवेट अस्पतालों में तय किया शुल्क, देनें होंगे इतने रुपये
तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस उपचार के लिए प्राइवेट अस्पतालों में तय किया शुल्क, देनें होंगे इतने रुपये

चेन्नई, एएनआइ। कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से देश में बढ़ता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है। इसी बीच, तमिलनाडु सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस (COVID-19) उपचार के लिए आईसीयू में प्रति दिन 15,000 रुपये और सामान्य वार्ड में अधिकतम 7,500 रुपये का शुल्क लागू किया है। 

बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस (COVID-19) के 1458 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30152 पहुंच चुकी है। इसी के साथ राज्य में 19 और मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। तमिलनाडु में अब तक 251 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है। राज्य में अब तक 16395 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

जानकारी के लिए बता दें कि अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मरीजों की संख्या 2,36,657 हो गई है। इनमें से 1,15,942 एक्टिव केस हैं और 1,14,072 मरीज ठीक हो गए हैं और 6642 लोगों की मौत हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में अब तक 45,24,317 टेस्ट हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 1,37,938 टेस्ट हुए हैं। गौरतलब है कि सरकार ने लॉकडाउन की अवधी को पांचवी बार फिर से बढ़ा दिया है। इस बार लॉकडाउन 30 जून तक के लिए लागू किया गया है। हालांकि, केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वह अपनी क्षेत्र की स्थिति के हिसाब से छूट दे सकते हैं। लेकिन, छूट के लिए भी सरकार ने कुछ गाइडलाइन जारी की है। उनका पालन करना जरुरी है। 

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस उपचार के लिए प्राइवेट अस्पतालों में तय किया शुल्क, देनें होंगे इतने रुपये

 
chat bot
आपका साथी