लगातार नौ दिन से दो लाख से कम रहे सक्रिय मामले, मरीजों के ठीक होने की दर 97 फीसद के करीब

वहीं देश में अब तक हुई कुल 153847 मौतों में से सर्वाधिक 50894 मौतें अकेले महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद तमिलनाडु में 12333 कर्नाटक में 12207 दिल्ली में 10829 बंगाल में 10139 उप्र में 8636 और आंध्र प्रदेश में 7152 लोगों की जान गई।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:14 PM (IST)
लगातार नौ दिन से दो लाख  से कम रहे सक्रिय मामले, मरीजों के ठीक होने की दर 97 फीसद के करीब
देश में तेजी से कम हो रहे कोरोना के मामले

नई दिल्ली, प्रेट्र। देश में कोरोना के 11,666 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,07,01,193 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,03,73,606 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.94 प्रतिशत हो गई है।

वहीं, कोरोना से संक्रमित हुए 123 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,847 हो गई। देश में फिलहाल कोरोना से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। देश में लगातार नौ दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या दो लाख से कम है। फिलहाल 1,73,740 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.62 प्रतिशत है।

उल्लेखनीय है भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र में

वहीं देश में अब तक हुई कुल 1,53,847 मौतों में से सर्वाधिक 50,894 मौतें अकेले महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद तमिलनाडु में 12,333, कर्नाटक में 12,207, दिल्ली में 10,829, बंगाल में 10,139, उप्र में 8,636 और आंध्र प्रदेश में 7,152 लोगों की जान गई। स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई उनमें से 70 फीसद लोग अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त थे।

अब तक 19 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 27 जनवरी तक 19,43,38,773 नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की गई। इनमें से 7,25,653 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया।

ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए प्रकार से देश में 165 संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए प्रकार से देश में इस समय 165 लोग संक्रमित हैं। इन लोगों को कोरोना के इलाज के लिए निर्धारित केंद्रों पर एक कमरे में रखकर इलाज किया जा रहा है। इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

मंत्रालय ने बताया कि जिन 165 लोगों में ब्रिटेन का प्रकार पाया गया उनमें से 42 के नमूनों की जांच दिल्ली के नेशनल सेंटर फार डिसीज कंट्रोल और 51 के नमूनों की जांच इंस्टीट्यूट आफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलाजी में की गई। शेष अन्य मामलों की जांच देश की अन्य लैब में हुई। ब्रिटेन में मिले कोरोना के प्रकार के मामले भारत के अलावा डेनमार्क, नीदरलैंड, आस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी, स्विटजरलैंड, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी