कर्नाटक में डेल्‍टा के नए वैरिएंट के सात मामले मिले, देश में 24 घंटे में कोरोना महामारी से 585 की मौत, जानें ताजा अपडेट

कर्नाटक में कोरोना के एक नए वैरिएंट के सात मामले पाए गए हैं जिससे चिंता बढ़ गई है। इसके साथ ही देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 585 लोगों की मौत हो गई है जबकि 13451 नए मामले सामने आए हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:12 PM (IST)
कर्नाटक में डेल्‍टा के नए वैरिएंट के सात मामले मिले, देश में 24 घंटे में कोरोना महामारी से 585 की मौत, जानें ताजा अपडेट
कर्नाटक में कोरोना के एक नए वैरिएंट के सात मामले पाए गए हैं जिससे चिंता बढ़ गई है।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। कर्नाटक में कोरोना के एक नए वैरिएंट के सात मामले पाए गए हैं। इसमें से दो मामले एवाई. 4.2 के भी शामिल हैं। यह वेरिएंट दूसरे कुछ देशों में तेजी से फैल रहा है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त डा. रणदीप सिंह ने बताया कि एवाई.4.2 वेरिएंट के तीन मामले बेंगलुरू में जबकि चार सूबे के विभिन्न हिस्सों में पाए गए हैं। वहीं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 585 लोगों की मौत हो गई है जबकि 13,451 नए मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 13,451

कुल सक्रिय मामले 1,62,661

24 घंटे में टीकाकरण 45.80 लाख

कुल टीकाकरण 104.03 करोड़

यह कदम उठाने जा रही कर्नाटक सरकार 

राहत की बात यह है कि कर्नाटक में कोरोना के मामले अभी नियंत्रण में हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्‍य सरकार विदेश से आने वालों के लिए आगमन से 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य करने जा रही है।

बुधवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 13,451

कुल मामले 3,42,15,653

सक्रिय मामले 1,62,661

मौतें (24 घंटे में) 585

कुल मौतें 4,55,653

ठीक होने की दर 98.19 फीसद

मृत्यु दर 1.33 फीसद

पाजिटिविटी दर 1.03 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 1.22 फीसद

कुल जांचें 60.32 करोड़

नए वैरिएंट से कोई मौत नहीं 

कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त डा. रणदीप सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट को एयर सुविधा नामक ऐप पर अपलोड करना होगा। हालांकि यात्रियों के लिए आइसोलेशन में रहने जैसी कोई पाबंदियां नहीं होगीं। रणदीप सिंह ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोविड-19 के तेजी से फैलने वाले इस वेरिएंट से निपटने के लिए कई दूसरे कदम भी उठाएंगी। राहत की बात यह है कि नए वेरिएंट से मौत का कोई भी केस सामने नहीं आया है। हालांकि एक या दो रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार शाम 06:30 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

उत्तर प्रदेश 5.27 लाख

बंगाल 4.93 लाख

महाराष्ट्र 4.18 लाख

गुजरात 2.23 लाख

राजस्थान 0.59 लाख

बिहार 1.08 लाख

मध्य प्रदेश 3.27 लाख

पंजाब 0.37 लाख

हरियाणा 0.66 लाख

झारखंड 0.81 लाख

छत्तीसगढ़ 1.18 लाख

दिल्ली 0.60 लाख

उत्तराखंड 0.40 लाख

हिमाचल 0.39 लाख

जम्मू-कश्मीर 0.47 लाख

(कोविन पोर्टल के आंकड़े)

महामारी से देशभर में अब तक 4,55,653 की मौत

मौजूदा वक्‍त में देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,15,653 हो गई जबकि अब तक महामारी से 4,55,653 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,62,661 हो गई है जो पिछले 242 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में लगातार बीते 33 दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 30 हजार से कम आ रहे हैं। बीते 122 दिन से दैनिक मामले 50,000 से कम हैं। राहत की बात यह भी है कि मौजूदा वक्‍त में राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी रेट 98.19 फीसद है।

chat bot
आपका साथी