India Coronavirus Update: देश में 70 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हुए, करीब 90 फीसद हुई रिकवरी दर

India Coronavirus Update आंकड़ों की बात करें तो देश में अब तक कुल 78 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं तो इसमें से 70 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना की रिकवरी दर करीब 90 फीसद हो गई है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 09:51 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 10:10 AM (IST)
India Coronavirus Update: देश में 70 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हुए, करीब 90 फीसद हुई रिकवरी दर
देश में कोरोना की रिकवरी दर करीब 90 फीसद पहुंची।

नई दिल्ली, एएनआइ। India Coronavirus Update, देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट हो रही है। देश में कोरोना के हालात में सुधार देखा जा रहा है। आंकड़ों की बात करें तो देश में अब तक कुल 78 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं तो इसमें से 70 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना की रिकवरी दर करीब 90 फीसद हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामले घटे हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 53,370 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश भर में कोरोना से मौतों की संख्या 650 रही।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक कुल 78 लाख 14 हजार 682 मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। देश भर में अब तक कुल 70 लाख 16 हजार 46 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की बात करें तो अब यह आंकड़ा घटकर 6 लाख 80 हजार 680 हो गया है।

देश में रिकवरी दर करीब 90 फीसद

देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 67,549 लोग ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर रिकवरी दर 89.78% हो गई है। देश में सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में 14,829 सक्रिय मामले कम हुए हैं। इसको मिलाकर एक्टिव केस की दर 8.71% हो गई है।

10 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार तक 10,13,82,546 सैंपलों की COVID-19 हो चुकी है, जिनमें से 12,69,479 टेस्ट कल किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी