Coronavirus India Update: देश में कोरोना के मामलों में आ रही कमी, 191 दिन बाद सबसे कम एक्टिव केस

Coronavirus India Update कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या आज लगातार तीसरे दिन 30 हजार से नीचे आई है। पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्‍या 30 से 40 हजार के बीच दर्ज की जा रही है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:40 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:14 PM (IST)
Coronavirus India Update: देश में कोरोना के मामलों में आ रही कमी, 191 दिन बाद सबसे कम एक्टिव केस
देश में कम हो रहे कोरोना के नए मामले।(फोटो: दैनिक जागरण)

नई दिल्ली, एएनआइ। Coronavirus India Update, देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना से राहत मिलती दिख रही है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 26 हजार नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,041 केस मिले हैं। इस दौरान 276 लोंगों की कोरोना से मौत हुई है। इस दौरान 29,621 लोग ठीक हुए हैं। देश में रिकवरी रेट 97.78% पर है। देश में फिलहाल एक्टिव केस भी घटकर 2,99,620 हो गए हैं। ये आंकड़ा 191 दिन बाद सबसे कम देखने को मिला है।

बता दें कि कोरोना मरीजों की संख्‍या आज लगातार तीसरे दिन 30 हजार के नीचे आई है। पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्‍या 30 से 40 हजार के बीच आ रही है। इन आंकड़ों को देखने के बाद विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही अभी कोरोना की स्थिति सुधरी हुई दिख रही हो लेकिन कभी भी इन आंकड़ों में इजाफा हो सकता है।

देश में कोरोना की स्थिति:

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 36 लाख 78 हजार 786

कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 29 लाख 31 हजार 972

कुल एक्टिव केस- 2,99,620

कुल मौत- 4,47,194

केरल में सबसे ज्यादा मामले

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल में शनिवार को 15,951 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 165 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अभी राज्य में संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत है और मामले भी पिछले हफ्ते की तुलना में पांच प्रतिशत तक कम हैं। राज्य सरकार ने कुछ पाबंदियों को हटा दिया है।

केरल में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,29,915 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 24,603 पर पहुंच गई। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि शनिवार से 17,658 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी