Coronavirus India Update: देश में लगातार चौथे दिन आए कोरोना के चार लाख से अधिक मामले, फिर से 4 हजार लोगों की मौत

Coronavirus India Update देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। आज देश में लगातार चौथे दिन एक दिन में कोरोना संक्रमण के चार लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। एक बार फिर से 24 घंटों में 4 हजार से अधिक मौतें हुई हैं।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:57 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:24 AM (IST)
Coronavirus India Update: देश में लगातार चौथे दिन आए कोरोना के चार लाख से अधिक मामले, फिर से 4 हजार लोगों की मौत
देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक मामले। (फोटो: दैनिक जागरण)

नई दिल्ली, एएनआइ। Coronavirus India Update, देश में कोरोना महामारी का कहर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना के एक दिन में चार लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4 लाख 3 हजार 738 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4,092 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है।

बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। बीते एक दिन में देश भर में 3 लाख 86 हजार 444 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक कुल 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 414 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 1 करोड़ 83 लाख 17 हजार 404 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। लेकिन भारत की चिंता का विषय सक्रिय मामले हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 13,202 सक्रिय केस बढ़े हैं जिससे भारत के एक्टिव केस  बढ़कर 37 लाख 36 हजार 648 हो गए हैं। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2लाख 42 हजार 362 पहुंच गई है।  

भारत में कोरोना वायरस की दर कैसी है ?

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर पर अगर नजर डालें तो फिलहाल देश में सक्रिय केस(Active Case) की दर 16.76% है। इ़समें पिछले कुछ दिनों में तेजी से कमी आ रही है। इसके अलावा देश में कोरोना की रिकवरी दर 82.15% है। देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके अलावा कोरोना की मृत्यु दर जरूर बढ़कर 1.09% हो गई हौ।

शनिवार को देशभर में 18.65 लाख कोरोना टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषषद ([आइसीएमआर)] के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को देश भर में 18,65,428 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 30 करोड़ 22 लाख 75 हजार,471 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

17 करोड़ के पास पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा

इस बीच देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 16 करोड़ 94 लाख 39 हजार 663 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 20,23,532 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।

chat bot
आपका साथी