Coronavirus India: देश में 6 हजार से ज्यादा मौतें, एक दिन में रिकॉर्ड 9 हजार से अधिक मामले

Coronavirus India बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 250 से ज्यादा लोगों की मौत सामने आई है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 09:23 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 10:01 AM (IST)
Coronavirus India: देश में 6 हजार से ज्यादा मौतें, एक दिन में रिकॉर्ड 9 हजार से अधिक मामले
Coronavirus India: देश में 6 हजार से ज्यादा मौतें, एक दिन में रिकॉर्ड 9 हजार से अधिक मामले

नई दिल्ली, एएनआइ। Coronavirus India, देश भर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढता जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 250 से ज्यादा लोगों की मौत सामने आई है। इसको मिलाकर देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 6 हजार के पार चला गया है। वहीं संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2.15 लाख से ज्यादा हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 9304 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 260 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में गुरुवार(4 जून) सुबह 8 बजे तक 2,16,919 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक कुल 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 1,06,737 एक्टिव केस हैं, वहीं 1,04,107 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

देश में कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 74,860 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 2,587 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के फिलहाल 39,944 एक्टिव केस हैं, वहीं 32,329 मरीज ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना वायरस के अब तक कुल 25,872 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 208 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के फिलहाल 11,348 एक्टिव मामले हैं, वहीं 14,316 मरीज ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु के बाद दिल्ली कोरोना वायरस के मामलों में तीसरे नंबर पर है लेकिन यहां मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 23,645 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना के कारण कुल 606 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के फिलहाल 13,497 एक्टिव केस हैं, वहीं यहां अब तक 9,542 मरीज ठीक हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी