कोरोना से ठीक होने की दर 67.19 फीसद हुई, एक दिन में ठीक हुए 51 हजार से ज्‍यादा लोग

मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के छह लाख से ज्यादा नमूनों की जांच गई। देश में अब तक 21484402 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:28 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:28 PM (IST)
कोरोना से ठीक होने की दर 67.19 फीसद हुई, एक दिन में ठीक हुए 51 हजार से ज्‍यादा लोग
कोरोना से ठीक होने की दर 67.19 फीसद हुई, एक दिन में ठीक हुए 51 हजार से ज्‍यादा लोग

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार की जा रही कोशिश कामयाब होती नजर आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में कुल 51,706 लोग ठीक हुए हैं, जो एक दिन में स्वस्थ होने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे बुधवार को संक्रमण से ठीक होने की दर 67.19 प्रतिशत हो गई और मृत्यु दर गिरकर 2.09 प्रतिशत हो गई।

मंत्रालय ने बताया कि देश में 12,82,215 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और संक्रमण के मौजूदा मामले से दोगुना लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 5,86,244 मरीज संक्रमित हैं। यह कोरोना के कुल मामलों का 30.72 प्रतिशत है। मंत्रालय ने एक बयान में बताया, 'ज्यादा जांच, संक्रमित के संपर्क का तेजी से पता लगाने और उपचार को लेकर केंद्र की नीति की बदौलत स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है।'

मंत्रालय ने कहा कि केंद्र और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों की रणनीति को समन्वित रूप से लागू करने से कोरोना के मामलों में मृत्युदर कम हुई है। इसमें लगातार कमी आ रही है और अब यह 2.09 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र के एकजुट प्रयासों के कारण जांच बढ़ाई गई है और अस्पतालों के ढांचे को बेहतर बनाया गया। इससे पिछले 14 दिनों में ठीक होने की दर को 63 प्रतिशत से 67 प्रतिशत करने में मदद मिली।

इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के छह लाख से ज्यादा नमूनों की जांच गई। देश में अब तक 2,14,84,402 नमूनों की जांच की जा चुकी है। प्रति दस लाख आबादी पर 15,568 जांच की जा रही है। देश में प्रयोगशाला की संख्या भी बढ़ाई गई हैं। इस समय कुल 1,366 प्रयोगशालाएं हैं। इनमें 920 सरकारी और 446 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी