Coronavirus India Deaths & Cases: सवा 2 लाख के पार पहुंचे देश में कुल मामले, 6,348 की मौत

Coronavirus India Deaths Cases पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 9851 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 273 लोगों की मौत हुई है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:25 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 10:11 AM (IST)
Coronavirus India Deaths & Cases: सवा 2 लाख के पार पहुंचे देश में कुल मामले, 6,348 की मौत
Coronavirus India Deaths & Cases: सवा 2 लाख के पार पहुंचे देश में कुल मामले, 6,348 की मौत

नई दिल्ली, एएनआइ। Coronavirus India Deaths & Cases, देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों का आंकड़ा सवा दो लाख को पार कर गया है। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा 6300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के शुक्रवार(5 जून) सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के कुल 2,26,770 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा 6,348 तक जा पहुंचा है।

वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के 9,851 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 273 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 1,10,960 एक्टिव केस हैं। देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,09,462 लोग ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 77,793 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 2,710 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के फिलहाल 41,402 एक्टिव मामले हैं, वहीं 33,681 लोग ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में अब तक कुल 27,256 मामले सामने आए हैं। राज्य में मौत का आंकड़ा 220 है। तमिलनाडु में कोरोना के फिलहाल 12,134 एक्टिव केस हैं, वहीं 14,902 लोग ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 25,004 मामले सामने आ चुके हैं। यहां कुल 14,456 एक्टिव केस हैं, वहीं 9,898 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मौतों की संख्या 650 तक जा पहुंची है।

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के कुल 9,237 मामले सामने आ चुके हैं। यूपी में कोरोना से अब तक 245 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के फिलहाल 3,553 एक्टिव केस हैं, वहीं 5,439 लोग ठीक हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी