Coronavirus In Indore: इंदौर में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का कहर, 51 नए मामलों के साथ सक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 5,403

इंदौर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सोमवार को यहां पर 51 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 5403 हो गया है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 07:39 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 07:39 AM (IST)
Coronavirus In Indore: इंदौर में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का कहर, 51 नए मामलों के साथ सक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 5,403
Coronavirus In Indore: इंदौर में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का कहर, 51 नए मामलों के साथ सक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 5,403

भोपाल, एएनआइ। इंदौर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सोमवार को यहां पर 51 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 5,403 हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।जारी किए गिए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कुल 11 व्यक्तियों को सोमवार को छुट्टी दे दी गई थी। जिले में 1,102 सक्रिय मामले हैं, और 4,792 लोग संस्थागत क्वारंटाइन  हैं। 

जिले में सोमवार को 4 नई मौतें दर्ज की गई है। अब कुल मौत का आंकड़ा 273 हो गया है। पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 18,207 तक पहुंच गया है। वहीं मरनेवालों की संख्या 663 तक पहुंच गया है।प्रत्येक दिन यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस वक्त देश में भी लगातार आंकड़ों में बढ़त हो रही है।  

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच गई है। इसमें से अब तक 5.53 लाख से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2,59,894 हो गई है। प्रत्येक दिन यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले हैं। इससे बचाव के लिए एहतियात बरती जा रही है। इस वायरस का अभी तक कोई कारगर इलाज नहीं मिल पाया है।

वहीं रूस का दावा है कि उन्होंने कोरोना वायरस का मानव ट्रायल कर लिया है, जिसमें वह सफल रहा हैं। बता दें कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस वायरस से ग्रस्त है। दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है। इसके ब्राजील सबसे ज्यादा संक्रमित देश है वहीं तीसरे नंबर पर संक्रमित देश भारत है। 

वैश्विक स्तर पर संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 30 लाख 70 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 5 लाख 72 हजार के पार पहुंच गया है। प्रत्येक दिन यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी