देश के इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना का कोई नया मामला नहीं, सिर्फ 12 रह गए हैं एक्टिव केस

कुछ राज्‍यों में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार घट रही है लेकिन कुछ राज्‍य इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त से निकल नहीं पा रहे हैं। देशभर में बुधवार को कोविड-19 के 43654 नए मामले आए जिससे संक्रमण के कुल मामले 31484605 पर पहुंच गए

By TilakrajEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 01:21 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 01:21 PM (IST)
देश के इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना का कोई नया मामला नहीं, सिर्फ 12 रह गए हैं एक्टिव केस
बीते 24 घंटों के दौरान दो और मरीज संक्रमण से मुक्त हुए

पोर्ट ब्लेयर, पीटीआइ। भारत में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में कई राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों से राहत की खबर मिल रही है। अंडमान और निकोबार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है। यहां महामारी के मामलों की संख्या 7,535 बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 12 मरीज उपचाराधीन है। इनमें से 11 दक्षिण अंडमान में और एक-एक मरीज उत्तर तथा मध्य अंडमान जिले में हैं। निकोबार जिले में संक्रमण का कोई भी मामला नहीं है।

अब तक सिर्फ 129 संक्रमितों की गई जान

अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान दो और मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 7,389 पर पहुंच गई है। अंडमान और निकोबार में पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की भी मौत नहीं हुई है, जिससे कोविड-19 के मृतकों की संख्या 129 पर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अंडमान और निकोबार प्रशासन ने अभी तक कोविड-19 के लिए 4,36,240 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.73 प्रतिशत है। अभी तक 2,84,771 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।

नए मामले नहीं, फिर भी बढ़ा लॉकडाउन

हालांकि, इस बीच दक्षिण अंडमान के जिला मजिस्ट्रेट ने तीन अगस्त तक एक और हफ्ते के लिए जिले में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस संबंध में आदेश मंगलवार को जारी किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन जांच, निगरानी, इलाज, टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने की पांच चरणीय रणनीति पर लगातार जोर दे रहा है। आदेश के अनुसार, आवश्यक एवं गैर आवश्यक सामान बेच रही दुकानों को सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक ही खुलने की अनुमति है। ऑटो, टैक्सी तथा जीप समेत सार्वजनिक परिवहन/बसें अधिकतम 90 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी। जिम और योग संस्थान कोविड अनुकूल व्यवहार का सख्ती से पालन करते हुए सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक खुल सकते हैं। इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति/संगठन पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोगों के एकत्रित होने की अनुमति है।

भारत के इन राज्‍यों में बढ़ रहे मामले

कुछ राज्‍यों में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार घट रही है, लेकिन कुछ राज्‍य इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त से निकल नहीं पा रहे हैं। देशभर में बुधवार को कोविड-19 के 43,654 नए मामले आए जिससे संक्रमण के कुल मामले 3,14,84,605 पर पहुंच गए, जबकि 640 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,22,022 हो गई। इस महामारी से अभी तक देश में 4,22,022 मरीज जान गंवा चुके हैं। इनमें से 1,31,859 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 36,437 की कर्नाटक, 33,966 की तमिलनाडु, 25,046 की दिल्ली में, 22,754 की उत्तर प्रदेश में और 18,095 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।

chat bot
आपका साथी