Coronavirus in Assam: 1200 से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या, 159 नए मामलों की पुष्टि

असम में शनिवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के 159 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या 1200 से ज्यादा हो गई।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 09:26 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 09:26 AM (IST)
Coronavirus in Assam: 1200 से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या, 159 नए मामलों की पुष्टि
Coronavirus in Assam: 1200 से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या, 159 नए मामलों की पुष्टि

गुवाहाटी, पीटीआइ। असम में शनिवार को कोरोना वायरस (COVID-19) के 159 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या 1200 से ज्यादा हो गई। शनिवार को सामने आए 159 मामलों में से 20 मरीज विमान से वापस लौटने वाले हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी जानकारी दी।  

स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार कोकराझार और चिरांग में 26 मामले, हैलाकांडी में 20, कामरूप और डिब्रूगढ़ में 13, जोरहाट में नौ, गोलाघाट में सात, धुबरी में पांच, बारपेटा में तीन, कछार में दो और बोंगईगांव में एक मामला सामने आया। मंत्री ने कहा कि 29 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन वे किन जिलों से हैं, इसका पता लगाना अभी बाकी है। एक अलग ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस दौरान 38 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं और दो बार निगेटिव टेस्ट आने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

अब तक 4 मरीजों की मौत, 163 ठीक हुए

इनमें सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से 14, महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल से 11, फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से आठ, जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से तीन और गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से दो मरीज शामिल हैं। कुल मामलों में से चार रोगियों की मृत्यु हो गई है, जबकि 163 ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 177 मामले सामने आए

गौरतलब है कि राज्य में शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 177 मामले सामने आए। इस दौरान संक्रमितों की संख्या 1000 के पार हो गई। लॉकडाउन के दौरान सड़क, रेल और हवाई संचार के माध्यम से आने-जाने की छूट देने के बाद राज्य में मामले काफी बढ़ गए हैं। राज्य के बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग के लिए, सरकार ने सभी के लिए अनिवार्य रूप से इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखने की नीति लागू की है। राज्य में अब तक  1,01,257 सैंपल टेस्ट हुए हैं। 

chat bot
आपका साथी