देश में बढ़ने लगे कोरोना के केस, कर्नाटक ने सख्‍त की पाबंदियां, दोनों डोज लेने वालों को ही मिलेगी मॉल थिएटर में एंट्री

कर्नाटक में कोरोना के नए ओमिक्रोन के दो मामलों का पता चलने के बाद राज्‍य सरकार ने शुक्रवार सख्‍त पाबंदियों की घोषणा की। इसमें मॉल सिनेमा हॉल या थिएटर में दाखिल होने के लिए कोविड रोधी वैक्‍सीन की दोनों डोज लेनी अनिवार्य कर दी गई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:15 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:20 PM (IST)
देश में बढ़ने लगे कोरोना के केस, कर्नाटक ने सख्‍त की पाबंदियां, दोनों डोज लेने वालों को ही मिलेगी मॉल थिएटर में एंट्री
देश में सक्रिय मामलों के साथ ही नए मामलों में भी वृद्धि होने लगी है।

नई दिल्ली, जेएनएन/एजेंसियां। देश में सक्रिय मामलों के साथ ही नए मामलों में भी वृद्धि होने लगी है। सक्रिय मामलों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई गई है और इनकी संख्या एक बार फिर एक लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं, नए मामले भी बढ़ रहे हैं। वहीं कर्नाटक में कोरोना के नए ओमिक्रोन के दो मामलों का पता चलने के बाद राज्‍य सरकार ने शुक्रवार सख्‍त पाबंदियों की घोषणा की। इसमें मॉल, सिनेमा हॉल या थिएटर में दाखिल होने के लिए कोविड रोधी वैक्‍सीन की दोनों डोज लेनी अनिवार्य कर दी गई है। स्कूल या कालेज जाने वाले छात्रों के माता-पिता के लिए यही नियम लागू किए गए हैं।

सीएम बोम्मई ने कई उपायों की घोषणा की

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने राज्य में ओमीक्रोन के दो केस पाए जाने के बाद शुक्रवार को विशेषज्ञों, वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। कर्नाटक सरकार की ओर से घोषित किए गए अन्‍य उपायों में हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच तेज करना, शिक्षण संस्थानों को अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित करना, सभाओं बैठकों और सम्मेलनों में शामिल होने वालों की संख्या 500 तक सीमित करना भी शामिल हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 9,216

कुल सक्रिय मामले 99,976

24 घंटे में टीकाकरण 73.67 लाख

कुल टीकाकरण 126.48 करोड़

320 मौतें अकेले केरल से

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 213 की वृद्धि हुई है और इनकी संख्या 99,976 हो गई है जो कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के 9,216 नए मामले मिले हैं और 391 लोगों की जान भी गई है, जिसमें 320 मौतें अकेले केरल से हैं। केरल में पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ मिलाकर जारी किया जा रहा है। मरीजों के उबरने की दर सुधर रही है और मृत्युदर स्थिर बनी हुई है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीच बनी हुई है।

शुक्रवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 9,216

कुल मामले 3,46,15,757

सक्रिय मामले 99,976

मौतें (24 घंटे में) 391

कुल मौतें 4,70,115

ठीक होने की दर 98.35 प्रतिशत

मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत

पाजिटिविटी दर 0.80 प्रतिशत

सा.पाजिटिविटी दर 0.84 प्रतिशत

अब तक 126.48 करोड़ डोज लगाई गईं

कोविन पोर्टल के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 126.48 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 79.72 करोड़ पहली और 46.75 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 73.67 लाख डोज लगाई गई हैं। 

chat bot
आपका साथी