केरल में सुधर नहीं रहे हालात, देश भर में मिले कोरोना के 31,382 नए मामले, 84.82 करोड़ के पार पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार तो आया है लेकिन केरल में हालात सुधर नहीं रहे हैं। केरल के चलते नए मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों से 30000 के आसपास बनी हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में 31382 मामले मिले हैं...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:02 AM (IST)
केरल में सुधर नहीं रहे हालात, देश भर में मिले कोरोना के 31,382 नए मामले, 84.82 करोड़ के पार पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार तो आया है, लेकिन केरल में हालात सुधर नहीं रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार तो आया है, लेकिन केरल में हालात सुधर नहीं रहे हैं। केरल के चलते नए मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों से 30,000 के आसपास बनी हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में 31,382 मामले मिले हैं, जिनमें से अकेले केरल से 17,983 केस हैं। इस दौरान देशभर में महामारी से 318 लोगों की मौत हो गई। इसमें भी 127 मौतें केरल में ही दर्ज की गई हैं।

सक्रिय मामलों में कमी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में सक्रिय मामलों में करीब 1,500 की गिरावट दर्ज की गई है और वर्तमान इनकी संख्या 3,00,162 पर आ गई है जो कुल मामलों का 0.89 फीसद है। मरीजों के उबरने की दर मार्च के बाद सबसे उच्चतम स्तर 97.78 फीसद पर पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 25 दिन से और साप्ताहिक संक्रमण दर 91 दिन से तीन फीसद से नीचे बनी हुई है।

देश में कोरोना की स्थिति

कोरोना/वैक्सीन मीटर (आंकड़े टैली फारमेट के लिए)

24 घंटे में नए मामले 31,382

कुल सक्रिय मामले 3,00,162

24 घंटे में टीकाकरण 72.20 लाख

कुल टीकाकरण 84.15 करोड़

केरल में संभल नहीं रहे हालात

केरल में कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है। केरल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 17,983 नए मामले दर्ज किए गए। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे में 127 लोगों की मौत हुई है। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,97,293 हो गई जबकि महामारी से 24,318 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि 422 स्थानीय स्व-सरकारी निकायों में 841 वार्ड हैं जहां साप्ताहिक संक्रमण रेट 10 फीसद से ज्‍यादा है। पिछले 24 घंटों में 1,10,523 नमूनों की जांच की गई है।

शुक्रवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 31,382

कुल मामले 3,35,94,803

सक्रिय मामले 3,00,162

मौतें (24 घंटे में) 318

कुल मौतें 4,46,368

ठीक होने की दर 97.78 फीसद

मृत्यु दर 1.33 फीसद

पाजिटिविटी दर 2.00 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 2.07 फीसद

जांचें (गुरुवार) 15,65,696

कुल जांचें 55,99,32,709

अब तक 84 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 84.82 करोड़ के पार पहुंच गया है। शाम सात बजे तक वैक्सीन की 64 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना रोधी वैक्सीन की 9.88 करोड़ डोज लगाई गई हैं। महाराष्ट्र में 7.69 करोड़ और मध्य प्रदेश में 5.98 करोड़ डोज अब तक दी जा चुकी हैं।

शुक्रवार शाम 06:00 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

उत्तर प्रदेश 7.31 लाख

महाराष्ट्र 4.93 लाख

गुजरात 4.86 लाख

राजस्थान 4.46 लाख

बिहार 3.51 लाख

मध्य प्रदेश 3.21 लाख

हरियाणा 1.80 लाख

दिल्ली 1.61 लाख

छत्तीसगढ़ 1.52 लाख

पंजाब 1.48 लाख

झारखंड 1.34 लाख

जम्मू-कश्मीर 1.03 लाख

हिमाचल 0.57 लाख

उत्तराखंड 0.47 लाख

(कोविन पोर्टल के आंकड़े)

राज्‍यों के पास 81.39 करोड़ से ज्‍यादा खुराक

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की 81.39 करोड़ से ज्‍यादा खुराक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुहैया कराई गई हैं। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 4.23 करोड़ वैक्‍सीन की डोज इस्‍तेमाल में नहीं लाई गई हैं। ये खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीकाकरण के लिए उपलब्ध हैं। 

chat bot
आपका साथी