केंद्रीय बलों में कोरोना वायरस का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 36 हजार के पार पहुंचा

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच केंद्रीय सुरक्षाबलों में कोरोना के नए मामले आना लगातार जारी है। केंद्रीय सुरक्षाबलों में अब तक 36 हजार से ज्यादा मामले सामने सामने आ चुके हैं जबकि 29 हजार से ज्यादा ठीक हो चुके हैं।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:12 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:12 AM (IST)
केंद्रीय बलों में कोरोना वायरस का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 36 हजार के पार पहुंचा
केंद्रीय सुरक्षाबलों में कोरोना के नए मामले जारी।

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय बलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 हजार से अधिक हो गई है। अब तक 128 की मौत हो चुकी है, जबकि 29 हजार से ज्यादा ठीक हो चुके हैं। सक्रिय ([एक्टिव केस)] मामलों की संख्या 6,646 है।संक्रमितों का यह आंकड़ा सात केंद्रीय बलों केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ([सीआरपीएफ)], सीमा सुरक्षा बल ([बीएसएफ)], केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ([सीआइएसएफ)], भारत--तिब्बत सीमा पुलिस ([आइटीबीपी)], सशस्त्र सीमा बल ([एसएसबी)], राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ([एनएसजी)] और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ([एनडीआरएफ)] से जुड़ा है। प्राप्त आंक़़डों के अनुसार, कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों में सीआरपीएफ के 10602 और सीआइएसएफ के 6466 मामले हैं। 

आइटीबीपी में 3,845, एसएसबी में 3,684, एनडीआरएफ में 514 और एनएसजी में 250 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा 52 मौतें सीआरपीएफ में हुई हैं। जबकि बीएसएफ में 29 और सीआइएसएफ में 28 और नौ--नौ मौतें आइटीबीपी और एसएसबी में हुई हैं। एनडीआरएफ में सिर्फ एक मौत हुई है। इन सभी केंद्रीय बलों कुल संख्या लगभग लगभग 10 लाख है। 

देश में कोरोना के मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के अब तक 60 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 82,170 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान कुल 1,039 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसको मिलाकर देश में कोरोना के अब तक 60 लाख 74 हजार 703 मामले सामने आ चुके हैं। 

देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 50 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 50 लाख 16 हजार 521 हो गया है। इसके अलावा कोरोना से अब तक 95,542 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी