लापरवाही: जबलपुर में विवाह समारोह में शामिल 21 लोग हुए संक्रमित, 150 पर खतरा

Coronavirus जबलपुर में नगर निगम अधिकारी की बेटी में 250 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:56 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:56 AM (IST)
लापरवाही: जबलपुर में विवाह समारोह में शामिल 21 लोग हुए संक्रमित, 150 पर खतरा
लापरवाही: जबलपुर में विवाह समारोह में शामिल 21 लोग हुए संक्रमित, 150 पर खतरा

जबलपुर, जेएनएन। देश भर में कोरोना वायरस के कारण तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, इस बीच देश के कई इलाकों में लोगों को शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत सशर्त दी गई है। विवाह समारोह में 50 से ज्यादा लोगों के शरीक होने पर खतरा बढ़ सकता है। इस बीच देश के कई इलाकों से शादी समारोह में कोरोना के मामलों की खबरें आ रही हैं। एक नया मामला जबलपुर में सामने आया है।

शहर में कोरोना संक्रमण के विस्फोट के लिए जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारी पर प्रशासन मेहरबान है। उनकी बेटी की शादी में नियम ताक पर रखकर सैक़़डों लोग शरीक हुए थे। उनकी मनमानी के कारण अब तक 21 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 150 से ज्यादा लोगों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। फिर भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग उन पर कार्रवाई से बच रहा है, जबकि ऐसे ही मामले में एक सराफा व्यापारी पर एफआइआर दायर कर दी गई थी। 

कोरोना संक्रमित नगर निगम के अपर आयुक्त की बेटी का विवाह समारोह 30 जून को गुलजार होटल में हुआ था। कोविड--19 की गाइड लाइन के तहत समारोह में 50 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं थी, लेकिन यहां सैक़़डों लोग इकट्ठा हुए। 8 जुलाई से प्राय: रोजाना इस विवाह समारोह से जु़़डे लोग कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने बताया कि निगम अधिकारी द्वारा आयोजित समारोह में 100 से ज्यादा लोगों में कोरोना के जाहिरा लक्षण देखे जा रहे हैं। गुलजार के अलावा विजन महल होटल में भी समारोह हुए थे जहां पहुंचने वालों, होटल कर्मचारियों पर नजर रखी जा रही है। रोजाना सैंपल लिए जा रहे हैं और समारोह से जु़ड़े लोगों में कोरोना का संक्रमण मिलने लगा है।

पहुंचे थे 250 से ज्यादा लोग

अधिकारी की बेटी की शादी में तमाम जनप्रतिनिधि व नेता, सरकारी अधिकारी व अन्य आमंत्रित शामिल हुए थे। समारोह में फिजिकल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन नहीं किए जाने की बात सामने आ रही है जिसके कारण कोरोना कहर बनकर टूटा है। हालात यह हैं कि समारोह में शामिल रहे नगर निगम के अनेक कर्मचारी होम क्वारंटाइन हो गए हैं। वे पल-पल आशंका में जी रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समारोह के आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन जारी करता है। इसलिए आयोजन में बरती गई लापरवाही के लिए कार्रवाई का निर्णय प्रशासन को लेना है। विभाग द्वारा समारोह में शामिल व कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। 100 से ज्यादा लोग होम या संस्थागत क्वारंटाइन किए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी