Covid Alert: बीते 24 घंटों में कई देशों में बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, जानें- टॉप 5 देशों का हाल

मौजूदा वर्ष में फरवरी के बाद से कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिली है। भारत भी इनमें से एक है। पूरी दुनिया में बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 12:34 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 12:34 PM (IST)
Covid Alert: बीते 24 घंटों में कई देशों में बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, जानें- टॉप 5 देशों का हाल
देश और दुनिया में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

नई दिल्‍ली (ऑनलाइन डेस्‍क)। कोरोना वायरस के मामले भारत समेत पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पूरी दुनिया में कहीं इसकी दूसरी तो कहीं तीसरी लहर आने की बात कही जा रही है। भारत की ही बात करें तो यहां पर बीते 24 घंटों के दौरान डेढ़ लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। ऐसे में कई राज्‍यों ने एहतियात बढ़ाने के साथ साथ पाबंदियां भी बढ़ा दी है। केंद्र और राज्‍य की सरकारें लगातार लोगों से अपील कर रही हैं कि वो बेवजह घरों से बाहर न निकलें और बाहर निकलने पर मुंह पर मास्‍क जरूर लगाएं। लोगों को बार-बार हाथ धोने की भी हिदायत दी जा रही है।

बढ़ते मामलों के मद्देनजर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने भी इसी तरह की अपील की है। संगठन ने अपनी अपील में लोगों से एहतियात बरतने के अलावा सरकारों से कहा है कि वो टीकाकरण में तेजी लाएं। रॉयटर्सऔर वर्ल्‍डओमीटर के आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के 135035380 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 3059812 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है। वहीं 89056152 मरीज ठीक भी हुए हैं।

आपको बता दें कि भारत कोरोना संक्रमण मामलों में विश्‍व में तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर अमेरिका है जहां पर अब तक 31,131,140 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 561,350 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। यहां पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 14,726,218 है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां पर 66764 मामले सामने आए हैं। अमेरिका में 8 जनवरी को सबसे अधिक 309014 मामले सामने आए थे। 

इस सूची में दूसरे नंबर पर शामिल ब्राजील में कोरोना संक्रमण के अब तक 13,373,174 मामले सामने आए हैं जिनमें से 348,718 मरीजों की मौत हो चुकी है और 11,791,885 मरीज ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां पर 69592 मामले सामने आए हैं। चौथे नंबर पर शामिल फ्रांस में अब तक संक्रमण के 4,980,501 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 98,395 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और 305,711 मरीज ठीक भी हुए हैं। बीते 24 घंटों में यहां पर 43284 मामले सामने आए हैं। पांचवें नंबर पर शामिल रूस में कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्‍या 4,633,200 है, जबकि 242,132 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और 4,258,279 ठीक भी हुए हैं। यहां पर बीते 24 घंटों में 8704 मामले सामने आए हैं। रूस से कोरोना की शुरुआत के बाद से 24 दिसंबर को सबसे अधिक 29935 मामले सामने आए थे।

chat bot
आपका साथी