Corona cases in India: राज्यों में संसाधनों को चुनौती दे रहा कोरोना संक्रमण

Corona cases in India राजस्थान में पिछले दो दिन के आकड़ों को देखते हुए प्रति घंटे 250 से 300 नए मरीज मिल रहे हैं। सरकार ने शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक पूरे प्रदेश में कμर्यू लगाने का निर्णय लिया है

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:24 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:24 AM (IST)
Corona cases in India: राज्यों में संसाधनों को चुनौती दे रहा कोरोना संक्रमण
सबसे ज्यादा समस्या वेंटीलेटर और आक्सीजन आपूर्ति वाले बेड को लेकर है

नई दिल्‍ली जेएनएन। Corona cases in India देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को संक्रमित कर रही है। सरकारी अमला इस महामारी से निपटने के प्रयास कर रहा है, लेकिन बड़ी आबादी और मरीजों की बढ़ती संख्या के सामने संसाधन सीमित होते दिख रहे हैं। सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शुमार छत्तीसगढ़ की स्थिति अधिक खराब है। यहां प्रतिदिन करीब 15 हजार मरीज आ रहे हैं और बेड, आक्सीजन व वेंटीलेटर की कमी महसूस हो रही है। इसी तरह पंजाब में भी आक्सीजन की कमी एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आई है। वहीं, उत्तराखंड और राजस्थान में भी हाल बेहाल ही है।

पंजाब राज्य में 51 से 70 वर्ष के लोगों की मौत ज्यादा हो रही है। 50.6 फीसद मौत इसी आयु वर्ग के लोगों की हुई है यहां अब तक कुल 7,750 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 26.81 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है राज्य के कुछ जिलों में आक्सीजन की मांग बढ़ गई है। इंडस्ट्री की सप्लाई में 50 फीसद की कमी की जा रही है ताकि अस्पतालों को आक्सीजन मिले वैक्सीन की भी दिक्कत है। अमृतसर में वैक्सीन का दो ही दिन का स्टाक बचा है। 12 हजार डोज ही शेष बची हैं और रोज 7,000 को टीका लगाया जा रहा है

उत्तराखंड

गुरुवार को उत्तराखंड में 32,944 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 2,402 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नैनीताल में संक्रमण दर सर्वाधिक 18 फीसद रही राज्य में 3,317 ऑक्सीजन बेड हैं। 815 आइसीयू बेड व 724 वेंटीलेटर हैं ज्यादा मरीज बिना लक्षण या कम लक्षण वाले हैं। ज्यादातर होम आइसोलेशन व कोविड-केयर सेंटर में हैं। नए मरीजों में सत्तर फीसद मामले दून व हरिद्वार में आ रहे हैं सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिविर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। लेकिन खुले बाजार में रेमडेसिविर की कमी है

राजस्थान

प्रदेश में पिछले दो दिन के आकड़ों को देखते हुए प्रति घंटे 250 से 300 नए मरीज मिल रहे हैं। सरकार ने शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक पूरे प्रदेश में कμर्यू लगाने का निर्णय लिया है पिछले 24 घंटों में संक्रमण की दूसरी लहर का अब तक का रिकॉर्ड टूट गया और 7,359 पॉजिटिव मिले अचानक मांग बढ़ने के बाद सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन जिलों में भेजे हैं। अस्पतालों में 44 नई आरटीपीसीआर मशीनें और 28 नई आरएनए एक्सट्रैक्शनमशीनें उपलब्ध कराई गई है। सरकार ने चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

उत्तर प्रदेश बीते चौबीस घंटे में 27 हजार से अधिक नए केस आए। हालांकि मौत का आंकड़ा गुरुवार की तुलना में एक कम रहा कुल सक्रिय केस डेढ़ लाख के पार हो चुके हैं। शुक्रवार को सर्वाधिक नए मरीज लखनऊ में मिले प्रदेश में बीते एक दिन में करीब सवा दो लाख सैंपल की जांच की गई। अब तक तीन करोड़ 80 लाख से अधिक की जांच की जा चुकी है

छत्तीसगढ़ प्रदेश के 28 में से 22 जिलों में पूर्ण लाकडाउन है। इन जिलों में दवा के अलावा सभी तरह की दुकानें बंद हैं आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट दो से तीन दिन बाद मिल रही है सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों तक के बेड भर चुके हैं सबसे ज्यादा समस्या वेंटीलेटर और आक्सीजन आपूर्ति वाले बेड को लेकर है नए बने कोविड केयर सेंटर में भी बेड कम पड़ रहे हैं

chat bot
आपका साथी