Coronavirus India News : 187 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा केस दर्ज

ताजा आंकड़ों के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 32815731 हो गई है जिसमें से 446050 लोगों की मौत हो चुकी है और 301604 सक्रिय मामले हैं। ये 187 दिनों बाद सबसे कम सक्रिय मामले हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:28 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 12:07 PM (IST)
Coronavirus India News : 187 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा केस दर्ज
कोरोना संक्रमण के कारण 24 घंटे मे 282 लोगों की मौत

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 31 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 31 हजार 923 मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना के कारण 282 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं, 31 हजार 990 रिकवरी हुई हैं।

India reports 31,923 new COVID cases, 31,990 recoveries, and 282 deaths in the last 24 hours

Active cases: 3,01,604 (lowest in 187 days)

Total recoveries: 3,28,15,731

Death toll: 4,46,050

Total vaccination: 83,39,90,049 ( 71,38,205 in last 24 hrs) pic.twitter.com/eCElnIriHl

— ANI (@ANI) September 23, 2021

ताजा आंकड़ों के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,28,15,731 हो गई है, जिसमें से 4,46,050 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,01,604 सक्रिय मामले हैं। ये 187 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले हैं।

सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.90 फीसद हैं, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। इस बीच सकारात्मकता दर 2.09 फीसद है, यह लगातार 24 दिनों में तीन फीसद से कम है। वहीं, साप्ताहिक सकारात्मकता दर घटकर 2.11 फीसद हो गई है। यह पिछले 90 दिनों में तीन फीसद से कम रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक 3,28,15,731 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिसमें से 31,990 रिकवरी पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई हैं। देश ने मार्च 2020 के बाद से अब तक की सबसे अधिक रिकवरी दर्ज की है और यह वर्तमान में 97.77 प्रतिशत है। वहीं, मृत्युदर 1.33 प्रतिशत है।

इसके अलावा, परीक्षण क्षमता को भी बढ़ाया गया है। पूरे भारत में अब तक कुल 55.83 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 22 सितंबर तक COVID-19 के लिए कुल 55,83,67,013 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 15,27,443 नमूनों की टेस्टिंग बुधवार को की गई है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 83,39,90,049 खुराकें दी गई हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 71,38,205 खुराकें दी गईं।

chat bot
आपका साथी