आंध्र प्रदेश में मई के अंत तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, 31 मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण कोरोना वायरस लॉकडाउन को फिर से बढ़ाया गया है। आंध्र प्रदेश में इसे 31 मई तक आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 5 मई से 18 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था। सीएम ऑफिस ने इसकी जानकारी दी।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 03:00 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 03:07 PM (IST)
आंध्र प्रदेश में मई के अंत तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, 31 मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन
आंध्र प्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन। (फोटो: दैनिक जागरण)

नई दिल्ली, एएनआइ। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो को देखते हुए आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में आज सोमवार को राज्‍य में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू ( COVID19 Curfew) को इस महीने के अंत तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है। सीएमओ ने कहा- आंध्र प्रदेश में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को इस महीने के अंत तक बढ़ाया जा रहा है। सीएमओ की घोषणा के मुताबिक आंध्र प्रदेश में अब 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लॉकडाउन लागू रहेगा। बता दें कि आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बीते 5 मई से 18 मई तक लगाया गया था। जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

आंध्र प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को आगे जारी रखने का फैसला करते हुए इसे 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।

COVID19 | Curfew imposed in Andhra Pradesh extended till the end of May, says Chief Minister's Office

(file pic) pic.twitter.com/6N2qPSIt1D

— ANI (@ANI) May 17, 2021

आंध प्रदेश में एक दिन में आए थे रिकार्ड मामले

आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के रिकार्ड 24,171 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 101 मरीजों की मौत हो गई थी। आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी. एक सप्ताह में यह दूसरा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण से 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 21,101 लोग इस जानलेवा संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। राज्य में अब तक 1.79 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है जबकि नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,35,491 पहुंच गयी है। कोरोना वायरस संक्रमण की दर बढ़कर आठ प्रतिशत हो गयी है। आंध्र में अब तक 12,15,683 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं जबकि 9,372 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। 

एक्‍ट‍िव मरीजों की संख्या 2,10,436

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,10,436 है। अनंतपुरामू जिले में कोविड-19 के सबसे अधिक 3,356 नए मामले सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी