कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से सिविल सर्विसेज परीक्षा के साक्षात्कार स्थगित

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 के साक्षात्कार स्थगित कर दिए हैं। हर साल इन परीक्षाओं का आयोजन तीन चरणों (प्रारंभिक मुख्य और साक्षात्कार) में किया जाता है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:23 PM (IST)
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से सिविल सर्विसेज परीक्षा के साक्षात्कार स्थगित
कोरोना के चलते परीक्षाओं और साक्षात्कारों का आयोजन करना संभव नहीं।

नई दिल्ली, प्रेट्र। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज एग्जाम, 2020 के साक्षात्कार स्थगित कर दिए हैं। हर साल इन परीक्षाओं का आयोजन तीन चरणों (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) में किया जाता है।

यूपीएससी ने विशेष बैठक में लॉकडाउन प्रतिबंधों, महामारी, शारीरिक दूरी पर किया विचार

सोमवार को जारी बयान के मुताबिक, यूपीएससी ने अपनी विशेष बैठक में तेजी से बदलते हालात, स्वास्थ्य स्थितियों, शारीरिक दूरी मानकों समेत लॉकडाउन प्रतिबंधों और महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार किया।

यूपीएससी ने कहा- कोरोना के चलते परीक्षाओं और साक्षात्कारों का आयोजन करना संभव नहीं

आयोग ने फैसला किया है कि अभी परीक्षाओं और साक्षात्कारों का आयोजन करना संभव नहीं होगा। लिहाजा नौ मई को निर्धारित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईओ/एओ) भर्ती परीक्षा-2020 को स्थगित किया जाता है। इसके अलावा भारतीय आर्थिक सेवा/ भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा-2020 के 20 से 23 अप्रैल, 2021 को निर्धारित साक्षात्कार; सिविल सेवा परीक्षा-2020 के 26 अप्रैल से 18 जून, 2021 तक निर्धारित साक्षात्कार और भर्ती परीक्षाओं को अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया गया है।

स्थगित की गईं परीक्षाओं या साक्षात्कारों की तारीखें बाद में होंगी घोषित

परीक्षा, भर्ती और साक्षात्कार से संबंधित आयोग के किसी अन्य फैसले की जानकारी तुरंत आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। स्थगित की गईं परीक्षाओं या साक्षात्कारों की तारीखें जब भी तय की जाएंगी, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अभ्यर्थियों को कम से कम 15 दिन का वक्त मिले।

chat bot
आपका साथी