LIVE BLOG

असम में नागरिकता कानून का विरोध जारी, शिलान्ग-मेघालय में UGC NET की परीक्षा स्थगित

<p>15 दिसंबर के लिए निर्धारित डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट, सिलचर, शिवसागर और तेजपुर शहरों में संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। असम में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पहले गुवाहाटी में आज सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। डिब्रूगढ़ में भी में आज सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई।</p>

TaniskPublish:Sat, 14 Dec 2019 07:55 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 11:00 PM (IST)
असम में नागरिकता कानून का विरोध जारी, शिलान्ग-मेघालय में UGC NET की परीक्षा स्थगित
असम में नागरिकता कानून का विरोध जारी, शिलान्ग-मेघालय में UGC NET की परीक्षा स्थगित

Highlights

  • नागरिकता कानून को लेकर पूरे बंगाल में हिंसक आंदोलन
  • लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करें- ममता
  • गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में ढील
14/12/2019
8:59:04 pm

शिलान्ग-मेघालय में UGC NET की परीक्षा स्थगित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी: 15 दिसंबर के लिए निर्धारित डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट, सिलचर, शिवसागर और तेजपुर शहरों में संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की संशोधित तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

National Testing Agency: Joint CSIR-UGC NET December 2019 exam at the cities of Dibrugarh, Guwahati, Jorhat, Silchar, Sivasagar, and Tezpur, scheduled for December 15, has been postponed. Revised date of examination will be announced soon. #Assam pic.twitter.com/cGn9Gxx2c5

— ANI (@ANI) December 14, 2019

14/12/2019
7:45:54 pm

असम के हालात पर चर्चा

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज नागरिकता संसोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन को लेकर बैठक की। इसमें कैबिनेट मंत्री, केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, कई सांसद, विधायक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार दास मौजूद रहे। इस दौरान असम की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई।

Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal: Discussed the present situation in Assam in a meeting with my cabinet colleagues, union minister Rameshwar Teli, MPs, MLAs & BJP state president Ranjeet Kumar Dass in Guwahati, today. pic.twitter.com/THtAyC176p

— ANI (@ANI) December 14, 2019

14/12/2019
7:17:56 pm

नागरिकता एक्ट के विरोध में कैप्टन

नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भारत का धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना हमेशा से ही इसकी ताकत रहा है और इसे अलग करने की किसी भी कोशिश का कांग्रेस द्वारा विरोध किया जाएगा, साथ ही साथ देश की जनता भी इसका विरोध करेगी। (ANI)

14/12/2019
6:21:46 pm

100 से अधिक लोग गिरफ्तार

पिछले कुछ दिनों में हमने 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है और लगभग 2,000 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से हम अभी भी कुछ लोगों की जांच कर रहे हैं। हमने उन लोगों को जाने दिया है जिन्होंने सिर्फ प्रदर्शनों में भाग लिया था: बीजे महंत, असम डीजीपी

Assam DGP, BJ Mahanta: In last few days we have arrested more than 100 people and detained nearly 2,000 people, out of which we are still examining some. We have let go those who had just participated in the demonstrations & not indulged in lawlessness. #CitizenshipAmendmentAct https://t.co/VTJwp7DHxf

— ANI (@ANI) December 14, 2019

14/12/2019
5:11:31 pm

भूख हड़ताल पर छात्र

गुवाहाटी: नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस, खानापारा के छात्र भूख हड़ताल कर रहे हैं।

Guwahati: Students of College of Veterinary Science, Khanapara are on a hunger strike against #CitizenshipAmendmentAct. #Assam pic.twitter.com/MixEKzrN4X

— ANI (@ANI) December 14, 2019

14/12/2019
4:49:53 pm

कल खुली रहेगी SBI की साखाएं

असम सरकार की अधिसूचना के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक की डिब्रूगढ़, दुलियाजान, मोरन, नहरकटिया शाखा और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की डिब्रूगढ़ शाखा कल (15 दिसंबर) को खुली रहेगी।

As per Assam govt's notification, branches of State Bank of India (SBI) in Dibrugarh, Duliajan, Moran, Naharkatia, and Dibrugarh branch of United Bank of India (UBI) to remain open tomorrow (December 15).

— ANI (@ANI) December 14, 2019

14/12/2019
4:13:29 pm

ममता बनर्जी ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। पूरे बंगाल में लोगों द्वारा बर्बरता के साथ संशोधित नागरिकता कानून का विरोध किया जा रहा है। 

Chief Minister Mamata Banerjee warns of strict action, amid violent protests, vandalism across Bengal by people protesting amended Citizenship Act

— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2019

14/12/2019
4:05:02 pm

गुवाहाटी से विशेष ट्रेनें चला रहा रेलवे

असम में फंसे यात्रियों की मदद के लिए रेलवे गुवाहाटी से विशेष ट्रेनें चला रहा है, जो नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों से प्रभावित हैं।

Railways is running special trains from Guwahati to help stranded passengers in Assam which has been hit by violent protests against #Citizenship Amendment Act: Officials

— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2019

14/12/2019
3:21:40 pm

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी बंगाल में लागू नहीं होगा- ममता

नागरिकता कानून को लेकर पूरे बंगाल में हिंसक आंदोलन हो रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपील करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करें। कानून को हाथ में न लें। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा, क्योंकि हम इसकी अनुमति नहीं देंगे। कृपया सड़कों को अवरुद्ध न करें और कानून को हाथ में न लें।

 

WB CM Mamata Banerjee:I request everyone to not create any disturbance or involve in any kind of violence. Be sure that #CitizenshipAmendmentAct&National Register of Citizens (NRC) will not be implemented in Bengal as we won't allow it. Please don't block roads&take law in hands. pic.twitter.com/upN2ONMiey

— ANI (@ANI) December 14, 2019

14/12/2019
2:54:41 pm

5 जनवरी तक जामिया यूनिवर्सिटी में अवकाश

सिटिजनशिप एक्‍ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के कारण तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जामिया यूनिवर्सिटी में 5 जनवरी तक अवकाश का ऐलान किया गया और सभी परिक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ा दी गई।

Jamia declares vacation till Jan 5; all exams postponed in view of tense situation in university due to protests against Citizenship Act

— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2019

14/12/2019
2:31:09 pm

कानून हाथ में न लें- ममता बनर्जी

नागरिकता कानून को लेकर पूरे बंगाल में हिंसक आंदोलन हो रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपील करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करें। कानून हाथ में न लें।

Protest democratically, do not take law in hand, appeals Chief Minister Mamata Banerjee amid violent agitations across Bengal against citizenship law

— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2019

14/12/2019
2:28:58 pm

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन का दृश्य

 असम: गुवाहाटी रेलवे स्टेशन का दृश्य, शहर में आज सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। राज्य में लगातार नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। 

Assam: Visuals from Guwahati railway station; curfew has been relaxed in the city from 9 am to 4 pm today. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/7oE9hMEmiL

— ANI (@ANI) December 14, 2019

14/12/2019
2:26:52 pm

नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

 एएनआइ को वकील पयोली स्वातीजा ने बताया कि असम के नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया, बारपेटा से लोकसभा सांसद अब्दुल खालेक और मरियानी विधान सभा क्षेत्र के विधायक रूपज्योति कुर्मी ने आज नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।

Lawyer Pyoli Swatija to ANI: Debabrata Saikia, Assam Leader of Opposition, Abdul Khaleque, Lok Sabha MP from Barpeta and Rupjyoti Kurmi, MLA from Mariani Legislative Assembly constituency today filed a petition before the Supreme Court challenging the #CitizenshipAmendmentAct.

— ANI (@ANI) December 14, 2019

14/12/2019
2:10:58 pm

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ ओवैसी ने दायर की याचिका

वकील निजाम पाशा ने बताया कि AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका दायर कर नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती दी। 

Lawyer Nizam Pasha to ANI: AIMIM leader Asaduddin Owaisi has filed a petition before the Supreme Court challenging the #CitizenshipAmendmentAct (file pic) pic.twitter.com/463ycBsjmk

— ANI (@ANI) December 14, 2019

14/12/2019
1:27:24 pm

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने शनिवार को नागरिकता कानून 2019 के खिलाफ अपने परिसर में विरोध के कारण स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षाओं को रद्द कर दिया। जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

14/12/2019
12:48:27 pm

राज्य भर में पदयात्रा और विरोध सभाएं आयोजित की जाएंगी

नए आंदोलन के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, AASU के मुख्य सलाहकार समुज्जल भट्टाचार्य ने शुक्रवार को नारा दिया, नागरिकता कानून को वापस लो या मुझे गिरफ्तार करो।भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य भर में पदयात्रा और विरोध सभाएं आयोजित की जाएंगी और कानून के खिलाफ पोस्टर लगाए जाएंगे।

14/12/2019
12:44:26 pm

16 दिसंबर से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में तीन दिवसीय सत्याग्रह का आह्वान

विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे असम छात्र संघ (AASU) ने 16 दिसंबर से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में तीन दिवसीय सत्याग्रह का आह्वान किया है।

14/12/2019
12:40:11 pm

पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन जारी

नागरिकता कानून के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन पश्चिम बंगाल में जारी है। इसके चलते राज्य के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को सड़क और रेल आवागमन ठप है। उत्तर और दक्षिण बंगाल को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 34 अवरुद्ध पड़ा है। कई अन्य सड़कों पर भी जाम लगा है।

14/12/2019
11:25:24 am

शिलांग में भी कर्फ्यू में ढील

आधिकारियों के अनुसार नागरिकता अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मेघालय के शिलांग में लगाए गए कर्फ्यू में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ढील दी गई। 

Curfew, imposed in Meghalaya's Shillong amid protests against amended Citizenship Act, relaxed from 10 am to 7 pm due to improved situation: Official

— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2019

14/12/2019
11:04:50 am

मुंबई में विरोध प्रदर्शन

महाराष्ट्र: मुंबई में रहने वाले असम के लोगों ने शहर के आज़ाद मैदान में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अभिनेत्री दीपानिता शर्मा भी विरोध प्रदर्शन में शामिल।

Maharashtra: People of Assam, living in Mumbai, protest against #CitizenshipAmendmentAct, at the city's Azad Maidan. Actor Dipannita Sharma is also present at the protest. pic.twitter.com/nTgnlUYLeA

— ANI (@ANI) December 14, 2019

14/12/2019
10:59:06 am

21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान

लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल ने संशोधित नागरिकता अधिनियम के विरोध में 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया। बता दें कि भाजपा के सहयोगी दल जदयू ने इस बिल का समर्थन किया है। 

14/12/2019
10:51:39 am

नागालैंड में बंद

नागा स्टूडेंट्स फेडरेशन ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ छह घंटे का बंद बुलाया। अधिकारियों के अनुसार नागालैंड के कुछ हिस्सों में स्कूल और कॉलेज बंद हैं। बाजार और बड़े पैमाने पर सड़कें बंद।

14/12/2019
10:47:58 am

नागा स्टूडेंट्स फेडरेशन ने बंद का आह्वान किया

नागा स्टूडेंट्स फेडरेशन (NSF) ने नागरिकता कानून के विरोध में शनिवार को 6 घंटे के बंद का आह्वान किया। बंद सुबह 6 बजे शुरू हुआ। पूर्वोत्तर में इस बिल को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा।

14/12/2019
10:33:39 am

कर्नाटक के बांग्‍ला कैंप में दिखी खुशी

कर्नाटक के राजचूर के सिधानूर तालुक में बांग्ला कैंप में रह रहे बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों ने नागरिकता संशोधन कानून की खुशी देखते ही बन रही थी। इन्‍होंने इस अवसर पर एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशी मनाई। दरअसल, इस कैंप में रहनेवाले लोगों के लिए अब भारत का नागरिक बनने का रास्‍ता आसान हो गया है।

14/12/2019
10:01:38 am

नागरिकता कानून को नहीं रोक सकती राज्य सरकारें

यह भी पढ़ें : नागरिकता कानून को नहीं रोक सकती राज्य सरकारें, हर हाल में करना ही होगा लागू

 

14/12/2019
9:22:02 am

डिब्रूगढ़ में आज सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ढील दी गई

 डिब्रूगढ़ के उपायुक्त पल्लव गोपाल झा ने बताया कि डिब्रूगढ़ (असम) में कर्फ्यू में आज सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ढील दी गई।

Dibrugarh Deputy Commissioner Pallav Gopal Jha: Curfew in Dibrugarh (Assam) has been relaxed from 8 am to 2 pm today. #CitizenshipAmendmentAct

— ANI (@ANI) December 14, 2019

14/12/2019
9:12:40 am

भारतीय सेना ने एडवाइजरी जारी की

पूर्वोत्तर में भारतीय सेना ने अपनी कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा फैलाई जा रही फर्जी खबरों से सावधान रहने के लिए लोगों को एडवाइजरी जारी की है।

Indian Army issues advisory to people to be cautious against fake news and disinformation being spread by some suspicious people on social media regarding its action in the northeast. pic.twitter.com/H6hjH1agyL

— ANI (@ANI) December 14, 2019

14/12/2019
8:58:55 am

सेना और असम राइफल्स के आठ कॉलम असम में तैनात

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ चल रहे हिंसक विरोध को नियंत्रित करने के लिए राजधानी गुवाहाटी सहित सेना और असम राइफल्स के आठ कॉलम असम में तैनात किए गए हैं।  

14/12/2019
8:30:43 am

ममता बनर्जी के पास कोई विकल्प नहीं- राज्यपाल

 पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास नागरिकता (संशोधन) अधिनियम का पालन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

14/12/2019
8:25:55 am

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अत्यधिक बल का उपयोग रोकने के लिए आदेश दिया जाए- एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया

एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने केंद्र से कहा है कि पूर्वोत्तर में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अत्यधिक बल का उपयोग रोकने के लिए सुरक्षा बलों को तुरंत आदेश दिया जाए। 

Immediately order security forces "to stop using excessive force against protesters" agitating against #CitizenshipAmendmentBill in northeast: Amnesty International India to Centre

— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2019

14/12/2019
8:02:41 am

गुवाहाटी में कर्फ्यू में ढील

 असम: गुवाहाटी में आज सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई। 

14/12/2019
8:01:23 am

बंगाल में ट्रेनों का संचालन ठप

बंगाल में कानून के विरोध में लोगों ने अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया।ट्रेनों में पथराव के साथ ही स्टेशनों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई। रेल कर्मचारियों और आरपीएफ जवानों को पीटा गया।

14/12/2019
7:59:59 am

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन

 नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है।कानून के विरोध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, बंगाल, झारखंड और दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए।

chat bot
आपका साथी