LIVE BLOG

नागरिकता कानून पर भाजपा करेगी कांग्रेस, टीएमसी और कम्युनिस्ट पार्टियों के खिलाफ प्रदर्शन

<p>भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब के पार्टी प्रदेश अध्यक्षों को कांग्रेस, टीएमसी और कम्युनिस्ट पार्टियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है। पार्टी द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि ये पार्टियां नागरिक संशोधन कानून के बारे में अफवाहें फैला रही हैं। </p>

TaniskPublish:Sun, 15 Dec 2019 07:58 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 10:54 PM (IST)
नागरिकता कानून पर भाजपा करेगी कांग्रेस, टीएमसी और कम्युनिस्ट पार्टियों के खिलाफ प्रदर्शन
नागरिकता कानून पर भाजपा करेगी कांग्रेस, टीएमसी और कम्युनिस्ट पार्टियों के खिलाफ प्रदर्शन

Highlights

  • पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित
  • सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाहों को रोकने के लिए लिया फैसला
  • नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देने के लिए एक रिट याचिका दायर करेगी कांग्रेस
15/12/2019
8:49:12 pm

झूठी अफवाह फैलाई गई : दिल्‍ली पुलिस

 दिल्‍ली पुलिस के साउथ ईस्‍ट के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल से पूछे जाने पर कि क्‍या पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर फायर किया? बिल्कुल भी गोलीबारी नहीं हुई है। यह एक झूठी अफवाह है जो फैलाई जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। जो बाद में घटना के बारे में अधिक जानकारी दे सकते हैं।

Chinmoy Biswal, DCP South East: Some people have also been detained, can only give more information later. https://t.co/kIwjRs6rJ5

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
8:30:55 pm

केरल के राज्यपाल की अपील

 केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि नागरिकता अधिनियम का विरोध करने वालों को बंदूक नहीं उछालनी चाहिए और चीजों को सामान्‍य होने देना चाहिए। (पीटीआई ) 

15/12/2019
8:28:25 pm

जामिया को लेकर दिल्‍ली पुलिस का बयान

 दिल्ली पुलिस ने कहा, जामिया विश्वविद्यालय में नियंत्रण में स्थिति है। यह एक हिंसक भीड़ थी, जिनमें से कुछ को हिरासत में लिया गया था। (पीटीआई )  

15/12/2019
8:24:14 pm

असम में दिन का कर्फ्यू हटाया गया

असम के  एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) ने कहा, गुवाहाटी में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बाद लगाया गया दिन का कर्फ्यू हटाया गया। कल से कर्फ्यू हटाया गया। रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदी जारी रहेगी। 

GP Singh, Additional DGP Law & Order Assam: The day curfew is being withdrawn from Guwahati from 6 AM of December 16th. Night curfew would remain from 9 PM till 6 AM next day.

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
8:04:26 pm

पुलिस की कार्रवाई निंदनीय: वाइस चांसलर

 जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने कहा, जो छात्र लाइब्रेरी के अंदर थे, उन्हें बाहर निकाल दिया गया और वे सुरक्षित हैं। पुलिस की कार्रवाई निंदनीय है। (पीटीआई )  

15/12/2019
8:02:00 pm

दिल्‍ली पु‍लि‍स जामिया मिलिया परिसर में घुसी

 सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर में प्रवेश किया और कुछ बाहरी लोगों को ठिकाने लगाने के लिए विश्वविद्यालय के द्वार को बंद कर दिया, जिन्‍होंने छिपने के लिए परिसर में प्रवेश किया गया था।(पीटीआई ) 

15/12/2019
7:58:22 pm

पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

 दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के परिसर के बाहर मौजूद पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए।

Delhi: Police and protesters outside the campus of Jamia Millia Islamia University; tear gas shells fired at protesters by the police. pic.twitter.com/Zgs8uXoLvb

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
7:55:41 pm

शांति बहाली के लिए हर संभव प्रयास: केजरीवाल

 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने उपराज्यपाल से बात की और उनसे सामान्य स्थिति और शांति बहाल करने के लिए सभी कदम उठाने का आग्रह किया। हम भी अपनी ओर से हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हिंसा का कारण बनने वाले असली उपद्रवियों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।

Delhi CM Arvind Kejriwal: Spoke to Honourable Lieutenant Governor and urged him to take all steps to restore normalcy and peace. We are also doing everything possible at our end. Real miscreants who caused violence should be identified and punished. (File pic) pic.twitter.com/xChRoV8LpP

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
7:53:46 pm

हमले में पुलिसकर्मी घायल

 नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर घायल हुआ पुलिसकर्मी।

Delhi: A police personnel received injuries during the protest against #CitizenshipAmendmentAct, outside Jamia Millia Islamia University. pic.twitter.com/L0vRxuEUCR

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
7:51:36 pm

कुछ छात्रों को हिरासत में लिया

 दिल्ली पुलिस ने नागरिकता कानून के विरोध में हिंसा के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों को हिरासत में लिया।

Delhi: Police detains protesters from outside Jamia Millia Islamia University's Gate no. 1. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/zAXSSAvMbf

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
7:49:09 pm

बिना अनुमति पुलिस ने किया परिसर में प्रवेश

 जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्‍टर वसीम अहमद खान ने कहा, पुलिस ने जबरदस्‍ती द्वारा परिसर में प्रवेश किया है। इसके लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी। हमारे कर्मचारियों और छात्रों को पीटा जा रहा है और परिसर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

Waseem Ahmed Khan, Chief Proctor, Jamia Millia Islamia University: Police have entered the campus by force, no permission was given. Our staff and students are being beaten up and forced to leave the campus. pic.twitter.com/VvkFWtia1G

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
7:16:58 pm

जामिया विश्वविद्यालय ने दी सफाई

 नागरिकता कानून को लेकर हिंसा पर जामिया विश्वविद्यालय का कहना है कि आसपास के इलाकों के लोगों द्वारा विरोध के दौरान हिंसा हुई, न कि छात्र आंदोलन के दौरान। (पीटीआई )

15/12/2019
7:08:54 pm

भाजपा करेगी कांग्रेस, टीएमसी और कम्युनिस्ट पार्टियों के खिलाफ प्रदर्शन

 भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब के पार्टी प्रदेश अध्यक्षों को कांग्रेस, टीएमसी और कम्युनिस्ट पार्टियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है। पार्टी द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि ये पार्टियां नागरिक संशोधन कानून  के बारे में अफवाहें फैला रही हैं। भाजपा ने लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने का एलान किया है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता देश भर में लोगों को बताएंगे कि इस कानून में मुस्लिमों का कोई भी अधिकार छीने जाने का प्रावधान नहीं है। यह कानून मुस्लिम या किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है।

BJP working President JP Nadda has directed party state presidents of Rajasthan, MP, Chhattisgarh,West Bengal, Kerala&Punjab to stage protests against Congress, TMC and Communist parties. The circular issued by party says,these parties are spreading rumours about #CitizenshipAct. pic.twitter.com/9eFdDbzEw2

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
6:57:03 pm

कर्इ स्‍टेशनों पर नहीं रुकेगी मेट्रो

 डीएमआरसी ने कहा कि दिल्‍ली के सुखदेव विहार, जामिया मिलिया इस्लामिया, ओखला विहार और जसोला विहार शाहीन बाग के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।

#UPDATE DMRC: Entry & exit gates of Sukhdev Vihar, Jamia Millia Islamia, Okhla Vihar and Jasola Vihar Shaheen Bagh are closed. Trains will not be halting at these stations. https://t.co/CGlyVbM0zT

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
6:31:24 pm

शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो

 नागरिक संशोधन कानून के विरोध में हिंसा के कारण दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा अस्वीकार्य है। विरोध शांतिपूर्ण होना चाहिए।  (पीटीआई )

No one shud indulge in violence. Any kind of violence is unacceptable. Protests shud remain peaceful. https://t.co/CUiaGLb9YY

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2019

15/12/2019
6:24:00 pm

सरकारी फंड का आपराधिक रूप से गलत इस्तेमाल

 पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून को लेकर हिंसा पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोले, तनाव से जूझ रहे लोगों को लिए मदद का हाथ बढ़ाएं। शांति बनाए रखें। राज्यपाल ने नागरिकता कानून और एनआरसी को नहीं लागू करने की बात के साथ चलाए जा रहे पश्चिम बंगाल सरकार के विज्ञापन को बंद करने की सलाह दी। कहा- सरकारी फंड का आपराधिक रूप से गलत इस्तेमाल किया गया।

West Bengal Governor Jagdeep Dhankar: I am sure the CM will at least withdraw advertisements (ads by West Bengal government stating #CitizenshipAmendmentAct & #NRC will not be implemented in the state), they are unconstitutional and it is criminal use of public funds. https://t.co/Br00awM050

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
6:21:09 pm

दिल्‍ली के कई रास्‍तों में लगा भारी जाम

 दिल्‍ली के जामिया नगर में हिंसा के कारण ट्रैफिक डाइवर्जन की वजह से रिंग रोड पर आश्रम, डीएनडी, बारापूला एलिवेटेड रोड समेत अन्य इलाकों में भारी जाम लग गया है। इन रास्तों से जाने से बचें।

15/12/2019
6:19:43 pm

दो मेट्रो स्‍टेशनों को बंद किया गया

 नागरिक संशोधन कानून के विरोध में आंदोलन के कारण डीएमआरसी ने कहा है कि दिल्‍ली के सुखदेव विहार के प्रवेश और निकास द्वार और आश्रम मेट्रो स्टेशनों के गेट नंबर 3 को बंद किया गया। (पीटीआई )

15/12/2019
6:17:18 pm

बसों में आग लगाई

 दिल्ली: नागरिक संशोधन कानून के विरोध में भरत नगर के पास दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसों में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। एक फायर टेंडर को मौके पर रवाना किया गया। दो दमकलकर्मी भी घायल हो गए। 

Delhi: Delhi Transport Corporation (DTC) buses set ablaze by protesters near Bharat Nagar over #CitizenshipAmendmentAct. One fire tender was rushed to the spot. Two firemen also injured. More details awaited. pic.twitter.com/j6vH9tG8O4

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
6:11:09 pm

हमारा विरोध शांतिपूर्ण और अहिंसक: जामिया मिलिया के छात्र

 जामिया मिलिया के छात्रों के  समूह ने नागरिकता अधिनियम के विरोध में हिंसा से खुद को अलग करने वाला बयान जारी किया है। छात्रों के समूह ने कहा है कि हमारे पास समय है। हमारा विरोध शांतिपूर्ण और अहिंसक है। (पीटीआई )

15/12/2019
5:38:26 pm

दिल्‍ली में हिंसक हुआ प्रदर्शन

 दक्षिण दिल्ली में रविवार शाम को नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने आगजनी का सहारा लिया।  पुलिस ने बल प्रयोग किया। (पीटीआई )

15/12/2019
5:08:01 pm

बिल से ब्रह्मपुत्र घाटी को हटाने की मांग

एजीपी अध्यक्ष अतुल बोरा ने कहा कि नागरिकता कानून से ब्रह्मपुत्र घाटी को हटाने की मांग की जा रही है। (पीटीआई )

15/12/2019
4:57:28 pm

फंसे हुए यात्रियों को भोजन कराया

 असम: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अन्य संगठनों के साथ मिलकर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए यात्रियों को भोजन कराया। 

Assam: Airports Authority of India in association with other organisations is providing food to stranded passengers at Guwahati Railway Station. pic.twitter.com/BUyhrcJCW9

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
4:28:50 pm

कांग्रेस दायर करेगी रिट याचिका

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने एएनआइ से कहा कि हम कल सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देने के लिए एक रिट याचिका दायर करेंगे।

Ripun Bora, President, Assam Pradesh Congress Committee to ANI: We will file a writ petition in Supreme Court challenging #CitizenshipAmendmentAct, tomorrow. (file pic) pic.twitter.com/JkqM7FstpP

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
4:25:33 pm

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हिंसा की घटनाओं पर जितेंद्र सिंह

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हिंसा की घटनाओं पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि स्थिति पहले की तुलना में बेहतर हो गई है। कुछ अराजक तत्व हैं जो अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए हालात का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, इसमें कांग्रेस का बड़ा हाथ है।

MoS PMO, Jitendra Singh on incidents of violence over #CitizenshipAmendmentAct: Situation has become comparatively better than before. There are some unscrupulous elements who are trying take advantage of the situation to further their politics, Congress has a big hand in it. pic.twitter.com/PCkg2AcQSw

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
4:24:19 pm

मालदा के जिला मजिस्ट्रेट

 मालदा के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अगले आदेश तक, आज दोपहर 2 बजे से अगले 48 घंटों के लिए जिले भर में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है।

15/12/2019
4:18:10 pm

दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी। दिल्ली पुलिस के अनुसार प्रदर्शन के कारण ओखला अंडरपास से सरिता विहार तक यातायात ठप, कृपया इस सड़क की ओर आने से बचें। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, दोनों कैरिजवे के सामने मथुरा रोड भी प्रदर्शनकारियों द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है।

Delhi Traffic Police: Traffic movement is closed from Okhla Underpass to Sarita Vihar due to demonstrations, kindly avoid this road. Mathura Road opposite New Friends Colony both carriageways, have also been blocked by demonstrators. pic.twitter.com/aN8cCWQMOt

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
4:11:06 pm

जंतर मंतर पर पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों विरोध प्रदर्शन

 नई दिल्ली के जंतर मंतर पर पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों ने नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

15/12/2019
4:06:16 pm

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ असोम गण परिषद नेयाचिका दायर की

असोम गण परिषद के जोई नाथ शर्मा ने कहा कि शनिवार को एक पार्टी की बैठक आयोजित की गई, पार्टी ने असम में नागरिकता संशोधन कानून और विशेष रूप से ब्रह्मपुत्र घाटी में कार्यान्वयन को चुनौती देने वाली याचिका दायर करने का फैसला किया। हमारे पार्टी अध्यक्ष एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे जो गृह मंत्री और पीएम से मुलाकात करेगा।

Zoii Nath Sharma, Asom Gana Parishad: A party meeting was held y'day, party decided to file a petition challenging implementation of #CitizenshipAmendmentAct in Assam & particularly in Brahmaputra valley. Our party president will lead a delegation that will meet Home Minister&PM. pic.twitter.com/W2hGJBMjq6

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
3:50:01 pm

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया

दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों सहित प्रदर्शनकारियों ने कालिंदी कुंज रोड पर नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Delhi: Protesters, including students of Jamia Millia Islamia University hold a demonstration against #CitizenshipAmendmentAct on Kalindi Kunj Road. pic.twitter.com/eS1HA1sr8u

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
3:39:03 pm

टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी

 टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस विभाजनकारी नागरिक अधिनियम को तुरंत समाप्त कर दिया जाए। 

We want this divisive Citizenship Act to be immediately scrapped: TMC leader & #WestBengal Education Minister Partha Chatterjee

— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2019

15/12/2019
3:37:51 pm

सोमवार को सड़क पर उतरेंगी ममता बनर्जी

कानून के विरोध में सोमवार से टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़कों पर उतरेंगी। कानून के विरोध में सबसे आगे रहने वाली बनर्जी शहर में विरोध प्रदर्शन करेंगी।

15/12/2019
3:33:45 pm

TMC का विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने नागरिकता संशोधित कानून के विरोध में रविवार को राज्य भर में रैलियां निकालीं। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं, जिनमें मंत्री भी शामिल हैं। उन्होंने विभिन्न जिलों में रैलियों का नेतृत्व किया और लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा में लिप्त होने से बचने की अपील की। पोस्टरों और तख्तियों को लेकर टीएमसी सदस्यों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और नए नागरिकता कानून को तुरंत रद्द करने की मांग की। 

15/12/2019
3:28:12 pm

नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध में शामिल हुए महेश भट्ट

बॉलीवुड फिल्म निर्माता महेश भट्ट नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ मुंबई में विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को यह संदेश देने के लिए एकजुट होने का समय है कि देश सभी का है।

Bollywood filmmaker #MaheshBhatt joins protest in Mumbai against amended Citizenship Act, says it's time people unite to send across message that the country belongs to everyone. #CABProtests

— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2019

15/12/2019
3:15:13 pm

मालदा, मुर्शिदाबाद, हावड़ा समेत अन्य इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार सरकार ने विशेषकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाहों  को रोकने के लिए मालदा, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का फैसला किया है।

15/12/2019
3:08:35 pm

मालदा में रेललाइन आग के हवाले

 मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर पुलिस स्टेशन के भालुका रोड रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही नाकाबंदी।  हजारों लोगों की भीड़ ने रेलवे लाइन में आग लगा दी है और एनआरसी और कैब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को अवरुद्ध कर दिया है। घटना की सूचना पर बलुका फरीया और हरिश्चंद्र पुर पुलिस स्टेशन से बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है।  स्थिति  बड़ी तनाव पूर्ण हो गई है।

15/12/2019
2:53:21 pm

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ याचिका दायर करने पर असोम गण परिषद के अध्यक्ष

असोम गण परिषद के अध्यक्ष अतुल बोरा से यह पूछे जाने पर कि क्या वे नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ याचिका दायर करेंगे? इसे लेकर उन्होंने कहा कि हम चर्चा कर रहे हैं, हमारे कुछ दोस्त दिल्ली जाएंगे, हमने अभी फैसला नहीं किया है।

15/12/2019
2:39:59 pm

पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित

नागरिकता कानून के विरोध के बीच एहतियात के तौर पर पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। 

Internet services suspended in parts of #WestBengal as precautionary measure amid protests against amended Citizenship Act: Official

— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2019

15/12/2019
2:35:00 pm

शिलांग के कुछ हिस्सों में शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई

शिलांग के कुछ हिस्सों में शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई

15/12/2019
1:24:32 pm

नया कश्मीर बन गया असम- अधीर रंजन चौधरी

 अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि पूरा पूर्वोत्तर विशेषकर असम क्षेत्र हिंसा में घिरा हुआ है।असम को देश के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। एक तरफ, यह कश्मीर घाटी है और दूसरी तरफ असम  नया कश्मीर बन गया है।

AR Chowdhury, Congress: It is a matter of concern that the entire North-East, especially Assam region has been engulfed in violence. Assam is recognised as a strategically important place for the country. On one hand, it is Kashmir valley & on the other, the new Kashmir, Assam. pic.twitter.com/39xta2yZ6k

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
1:21:20 pm

एजीपी भाजपा के साथ- कांग्रेस

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कहा कि असोम गण परिषद (एजीपी) नागरिकता अधिनियम के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटा रही है। लेकिन वास्तव में एजीपी भाजपा के साथ है।

15/12/2019
12:31:27 pm

असम गण परिषद के सदस्य गुवाहाटी में पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं

असम गण परिषद के सदस्य गुवाहाटी में पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष अतुल बोरा सहित 3 मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की जा रही है। एजीपी सांसदों ने संसद में नागरिकता विधेयक के पक्ष में मतदान किया था।

Asom Gana Parishad members hold demonstrations outside party headquarters in Guwahati demanding resignation of 3 ministers, including party president Atul Bora. AGP MPs had voted in favour of citizenship bill in Parliament. #CABProtests

— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2019

15/12/2019
12:07:27 pm

कॉनराड संगमा से मिलेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि वह मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से महीने के अंत में मुलाकात करेंगे। इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून पर राज्य के मुद्दों को हल करने को लेकर बातचीत होगी।

15/12/2019
11:44:27 am

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अनुसार 3 लोगों की मौत

 नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अनुसार, अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 27 लोग घायल बताया जा रहा है।

As per Guwahati Medical College Hospital, 3 people have died,27 people injured so far; Protests have broke out in many parts of Assam following passage of Citizenship (Amendment) Bill 2019 in Parliament on 11 Dec, & it becoming an Act thereupon after Presidential assent on 12 Dec

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
11:36:40 am

नागरिकता संशोधन कानून पर श्री श्री रविशंकर

 नागरिकता संशोधन कानून पर श्री श्री रविशंकर ने कहा कि मैं सभी (पूर्वोत्तर राज्यों) से अपील करना चाहूंगा कि वे जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाए बिना शांतिपूर्वक अपनी चिंताओं को सामने रखें। श्रीलंकाई तमिल शरणार्थियों को भी नागरिकता मिलनी चाहिए।

Sri Sri Ravishankar on Citizenship Amendment Act:I would like to appeal to all (in Northeastern states protesting against the Act) that they must put forward their concerns peacefully without causing loss to life&property. Sri Lankan Tamil refugees should also get the citizenship pic.twitter.com/90mWhaPO5I

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
11:22:51 am

15 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया

ईस्ट कोस्ट रेलवे के PRO ने बताया कि साउथ ईस्टर्न रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन पर अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर मौजूदा स्थिति को देखते हुए 15 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है और 10 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

East Coast Railway, PRO: 15 trains cancelled and 10 trains have been partially cancelled, in view of public agitation at different railway stations in Howrah-Kharagpur railway section of South Eastern Railway. pic.twitter.com/no97TuO5aJ

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
11:22:08 am

पूरे देश में NRC लागू किया जाना चाहिए- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार और पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में NRC लागू किया जाना चाहिए।

15/12/2019
10:46:00 am

पश्चिम बंगाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी

पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। नदिया, उत्तर परगना और हावड़ा जिलों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं। 

 

Sporadic incidents of violence reported from Nadia, North 24 Parganas & Howrah districts as protests against amended citizenship law continue in #WestBengal

— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2019

15/12/2019
10:42:30 am

बाजारों और एटीएम के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली

पूर्वोत्तर में शनिवार को जब कर्फ्यू में ढील दी गई, तो बाजारों और एटीएम के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली।  

15/12/2019
10:41:50 am

बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था और यह यूनिवर्सिटी में आयोजित नहीं किया गया था।

15/12/2019
9:23:16 am

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि मैं राज्य के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करता हूं। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट किया, हम सभी वास्तविक भारतीय नागरिकों और असम के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

Chief Minister of Assam Sarbananda Sonowal tweets, "We are committed to protect all genuine Indian citizens and the rights of the people of Assam". #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/A8hmWVr3lS

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
9:15:24 am

ममता बनर्जी ने लोगों से लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने की अपील की

पश्चिम बंगाल में नागरिकता विधेयक कानून को लेकर हिसंक विरोध प्रदर्शन जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने की अपील की और चेतावनी दी कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जबकि विपक्षी भाजपा ने केंद्र से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करने की है। 

15/12/2019
8:26:35 am

सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी और अमित शाह से मिलने दिल्ली जाएगा

गुवाहाटी में असम के मंत्री चंद्र मोहन पटोवरी ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली जाएगा।

15/12/2019
8:23:49 am

जामिया मिलिया इस्लामिया के पीआरओ अहमद अजीम

जामिया मिलिया इस्लामिया के पीआरओ अहमद अजीम ने छात्रों के नागरिकता संशोधन कानून के विरोध पर कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन नहीं किया था और न ही जामिया का विरोध किया था। कई स्थानीय लोगों ने इसमें भाग लिया। हमने छात्रों के साथ बातचीत की, अब वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं।

Jamia Millia Islamia PRO,Ahmad Azeem on its students' protest over Citizenship Amendment Act:Demonstration was not held in University campus nor was it protest of Jamia.Large number of locals participated in it.We held talks with students,now they are protesting peacefully(14.12) pic.twitter.com/8EjDuY7fm0

— ANI (@ANI) December 14, 2019

15/12/2019
8:21:24 am

गुवाहाटी में कर्फ्यू में ढील

असम के अतिरिक्त DGP लॉ एंड ऑर्डर जीपी सिंह ने कहा कि गुवाहाटी में आज सुबह 9 से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जा रही है। 

15/12/2019
8:14:35 am

डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में ढील दी गई

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर काबू। डिब्रूगढ़ के उपायुक्त पल्लव गोपाल झा ने कहा कि डिब्रूगढ़ (असम) में कर्फ्यू में आज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ढील दी गई है। 

Dibrugarh Deputy Commissioner Pallav Gopal Jha: Curfew in Dibrugarh (Assam) has been relaxed from 7 am to 4 pm today. #CitizenshipAmendmentAct

— ANI (@ANI) December 15, 2019

15/12/2019
8:10:52 am

बंगाल लगातार दूसरे दिन जलता रहा

 बंगाल लगातार दूसरे दिन जलता रहा। दूसरे दिन भी रेलवे को ही सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया। प्रदर्शनकारियों ने कई बसों को आग लगाने के अलावा रेलवे स्टेशनों पर आगजनी की। इसके चलते 40 से अधिक ईएमयू और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया। सात ट्रेनों को रास्ते में ही समाप्त कर दिया गया। जबकि पांच ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया गया।

15/12/2019
8:10:05 am

असम समेत पूर्वोत्तर काबू में हिंसक आंदोलन, बंगाल में बवाल

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में हिंसक आंदोलन शनिवार को कुछ काबू में दिखाई दिया। लेकिन बंगाल में इस विरोध के चलते बवाल बढ़ गया है।

chat bot
आपका साथी