छत्तीसगढ़: गर्मियों के शुरू होते ही पानी की किल्लत, गंदा पानी पीने पर मजबूर लोग

गर्मी की शुरुआत होते ही देश के कई हिस्सों में पानी की समस्या होने लगी है। अगर बात करें छत्तीसगढ़ की तो हमेशा की तरह इस बार भी लोगों को पानी की किल्लत हो रही है। यहां प स्थित कुंदरू गांव में हैंडपंप से पानी नहीं नहीं निकल रहा है

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 01:56 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 01:56 PM (IST)
छत्तीसगढ़: गर्मियों के शुरू होते ही पानी की किल्लत, गंदा पानी पीने पर मजबूर लोग
गर्मियों के आगमन के साथ ही पानी की समस्या, छत्तीसगढ़ में लोगों को हो रही परेशानी

रायपुर, एएनआइ। गर्मी की शुरुआत होते ही देश के कई हिस्सों में पानी की समस्या होने लगी है। अगर बात करें छत्तीसगढ़ की तो, हमेशा की तरह इस बार भी लोगों को पानी की किल्लत हो रही है। यहां पर स्थित कुंदरू गांव में हैंडपंप से पानी नहीं निकल रहा है, जिसके कारण लोग तालाबों से गंदा पानी इकट्ठा करके इस्तेमाल में ला रहे हैं। ऐसे में इस गंदे पानी को पीने से उनके स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ सकता है? ऐसे में जिला पंचायत के सीईओ, बलरामपुर ने कहा है कि इन लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए एक टीम स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने के लिए क्षेत्र का निरीक्षण करेगी ताकी लोग बीमार ना पड़े। 

chat bot
आपका साथी