छत्तीसगढ़ : खांड़ा बांध टूटने से कोरिया में बाढ़ की स्थिति, फसलें हुई बर्बाद

स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ समय पहले सर्वे के लिए आए सरकारी इंजीनियर को बांध की खस्ता हालत के बारे में बताया गया था लेकिन इसे लेकर कोई एक्शन नहीं लिया गया। वहीं किसान अपनी फसल बर्बाद होने के लिए मुआवजे की भी बात कर रहे हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:54 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:54 AM (IST)
छत्तीसगढ़ : खांड़ा बांध टूटने से कोरिया में बाढ़ की स्थिति, फसलें हुई बर्बाद
छत्तीसगढ़ के कोरिया में बाढ़ के हालात (ANI)

कोरिया, एएनआइ। बुधवार को जिले में खांड़ा डैम टूटने से लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। बांध टूटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। यहां लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले यहां इंजीनियर आए थे और उन्हें बांध की खस्ता हालत के बारे में भी बताया गया था लेकिन इसे लेकर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

एक किसान ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया, "कुछ समय पहले सरकारी इंजीनियर द्वारा सर्वे किया गया था। इस दौरान हमने उन्हें बांध की जीर्ण-शीर्ण स्थिति से अवगत कराया था, लेकिन इसके लिए कोई उपाय नहीं किए गए। मेरी पूरी फसल पानी के कारण बर्बाद हो गई है। अब इसका हर्जाना मुझे कैसे दिया जाएगा।"

बता दें कि इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department, IMD) ने छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश और तूफान की आशंका जताई है।

chat bot
आपका साथी