इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करने वाले नक्सलियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पूनामल्ली चेन्नई में एनआइए की विशेष अदालत के समक्ष तीन नक्सलियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। तीनों इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करने के आरोपित हैं। छानबीन में नक्सली विचारधारा और उससे जुड़े संगठनों के प्रचार में उनकी सक्रिय भूमिका पाई गई।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:31 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:31 PM (IST)
इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करने वाले नक्सलियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
नक्सली विचारधारा और उससे जुड़े संगठनों के प्रचार में उनकी सक्रिय भूमिका पाई गई।

नई दिल्ली, एएनआइ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पूनामल्ली चेन्नई में एनआइए की विशेष अदालत के समक्ष तीन नक्सलियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। तीनों इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करने के आरोपित हैं।

एनआइए ने कहा- नक्सली विचारधारा के प्रचार में सक्रिय भूमिका

एनआइए ने कहा कि आरोपितों के इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की जांच और छानबीन में नक्सली विचारधारा और उससे जुड़े संगठनों के प्रचार में उनकी सक्रिय भूमिका पाई गई।

आरोपित के खिलाफ भादवि की कई धाराओं और गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) एक्ट में मामला दर्ज

यह भी उजागर हुआ है कि आरोपित समर्थन करने के इरादे और हिंसक विचारधारा का प्रचार करने के लिए नक्सलियों द्वारा जारी दस्तावेज, पर्चे, पुस्तिका, बैनर, हाथ से लिखे पर्चे, फोटोग्राफ इत्यादि रखते थे। एनआइए के अनुसार, आरोपितों की पहचान विवेकानंदन उर्फ विवेक, सुरेश रंजन और मोहन रामासामी के रूप में की गई है। उनके खिलाफ भादवि की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एनआइए ने 14 मार्च, 2021 को यह मामला अपने हाथों में लिया

यह मामला शुरू में पिछले वर्ष एक सितंबर को मदुरै में तालाकुलम थाने में दर्ज किया गया था। एनआइए ने 14 मार्च, 2021 को यह मामला अपने हाथों में लिया और फिर से मामला दर्ज किया। आगे की जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी