केंद्र सरकार का टेस्टिंग बढ़ाने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और क्लीनिकल मैनेजमेंट पर जोर, देश में पॉजिटिविटी रेट 6.73 फीसद

केंद्र सरकार के प्रयासों के कारण दिल्‍ली में कोरोना वायरस के टेस्‍ट में बड़ी उछाल आई जबकि पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 04:55 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 05:05 PM (IST)
केंद्र सरकार का टेस्टिंग बढ़ाने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और क्लीनिकल मैनेजमेंट पर जोर, देश में पॉजिटिविटी रेट 6.73 फीसद
केंद्र सरकार का टेस्टिंग बढ़ाने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और क्लीनिकल मैनेजमेंट पर जोर, देश में पॉजिटिविटी रेट 6.73 फीसद

नई दिल्‍ली, एएनआइ। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाने, अच्छी तरीके से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सही समय पर क्लीनिकल मैनेजमेंट पर जोर दिया है। देश में पॉजिटिविटी रेट 6.73 फीसद है।

केंद्र सरकार के प्रयासों के कारण दिल्‍ली में कोरोना वायरस के टेस्‍ट में बड़ी उछाल आई, जबकि पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है। जून 2020 के पहले हफ्ते में प्रतिदिन 5481 के हिसाब से टेस्‍ट हो रहे थे। जुलाई 2020 के पहले सप्ताह में 18,766 तक टेस्‍ट हो रहे हैं। इसके बाद दिल्‍ली में पॉजिटिव केस में कमी आई है।  कई राज्यों में 6.73 फीसद के राष्ट्रीय औसत से कम COVID19 पॉजिटिविटी रेट की रिपोर्ट की। प्रति 10 लाख संख्‍या से उनके टेस्‍ट से भी राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं। 

Many States report lower #COVID19 positivity rate than the national average of 6.73%. Their tests per million also higher than the national average: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/DhBRH4os3Y

— ANI (@ANI) July 6, 2020

ज्ञात रहे कि भारत में अबतक कोरोना वायरस के कुल केस 6,97,413 हो गए हैं। इसमें से 2,53,287 सक्रिय केस हैं, जबकि 4,24,433 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।  देश में अब कुल कोरोना टेस्ट की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है। वहीं, अबतक कोरोना से कुल 19,693 मौतें हुई हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 24,248 नए केस सामने आए हैं और 425 मौतें हुईं हैं। अच्छी खबर यह है कि कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 4 लाख के पार हो गई है।

देश में रिकवरी रेट 60.85 फीसद है। देश के ये पांच राज्‍य सबसे ज्‍यादा संक्र‍मित हैं। महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस के 2,06, 619 मामले, तमिलनाडु में 1,11,151 मामले, दिल्‍ली में 99, 444 मामले, गुजरात में 36,097 मामले, राजस्‍थान में 20,164 मामले सामने आए हैं।       

chat bot
आपका साथी