देश के छह हाई कोर्ट में 34 न्यायाधीशों की नियुक्ति को केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी

कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन 34 जजों की नियुक्ति की गई है, उनमें से जहां 17 वकील हैं और बाकी न्यायिक अधिकारी रहे हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:01 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:01 AM (IST)
देश के छह हाई कोर्ट में 34 न्यायाधीशों की नियुक्ति को केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी
देश के छह हाई कोर्ट में 34 न्यायाधीशों की नियुक्ति को केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी
नई दिल्ली, प्रेट्र। देश के छह उच्च न्यायालयों में 34 जजों की नियुक्ति की गई है। इनमें से अकेले इलाहाबाद हाई कोर्ट को 28 न्यायाधीश मिले हैं। वहीं गुवाहाटी हाई कोर्ट को दो और दिल्ली, मेघालय, उड़ीसा और मद्रास हाई कोर्ट को एक-एक जज मिला है। इन नई नियुक्तियों के बाद भी देश के 24 हाई कोर्ट के कुल 1,079 पदों में से 430 न्यायाधीशों के पद खाली पड़े हैं।

कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन 34 जजों की नियुक्ति की गई है, उनमें से जहां 17 वकील हैं और बाकी न्यायिक अधिकारी रहे हैं।

दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट के कोलेजियम ने न्यायाधीश के लिए 33 नामों की संस्तुति की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने सिर्फ 17 को न्यायाधीश बनने के योग्य पाया। केंद्र सरकार ने इन 17 नामों में से 15 नामों को मंजूरी दी है। दो नामों को पुनर्विचार के लिए कोलेजियम को वापस भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी