निर्वाचन आयोग ने यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखा

गोवा मणिपुर पंजाब और उत्तराखंड की विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च 2022 में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है जबकि उत्तर प्रदेश का कार्यकाल मई में समाप्त होगा। पांचों राज्यों में चुनाव अगले साल की शुरुआत में एकसाथ हो सकते हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 02:28 AM (IST)
निर्वाचन आयोग ने यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखा
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर के सीईओ रहे मौजूद

नई दिल्ली, प्रेट्र। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को अगले साल पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा व मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) मौजूद रहे।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक में मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं, मतदाताओं के पंजीयन में आसानी, मतदाता सूची, शिकायतों का समय पर निस्तारण, इलेक्ट्रानिक वोटिंग व पेपर ट्रेल मशीनों की व्यवस्था, 80 वर्ष व उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग लोगों के लिए डाक मतपत्र सुविधा सहित विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कोविड शमन योजना, मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण व व्यापक मतदाता पहुंच आदि विषयों पर भी चर्चा की गई।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- पारदर्शिता व निष्पक्षता चुनाव प्रक्रिया की पहचान

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि पारदर्शिता व निष्पक्षता चुनाव प्रक्रिया की पहचान है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य में मुद्दे और चुनौतियां अलग हो सकती हैं, लेकिन चुनाव योजना में सभी हितधारकों को शामिल करते हुए मतदाता केंद्रित दृष्टिकोण और भागीदारीपूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता होती है।

पांचों राज्यों में चुनाव अगले साल की शुरुआत में एकसाथ हो सकते

उल्लेखनीय है कि गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड की विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च 2022 में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश का कार्यकाल मई में समाप्त होगा। पांचों राज्यों में चुनाव अगले साल की शुरुआत में एकसाथ हो सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी