CBSE टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट जारी; 30 नवंबर से 10वीं और 1 दिसंबर से 12वीं के एग्जाम होंगे, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म-1 एग्जाम की डेटशीट जारी कर दिया। बोर्ड ने 14 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी करते हुए घोषणा की थी कि दोनो ही कक्षाओं के लिए एग्जाम नवंबर-दिसंबर 2021 के दौरान आयोजित किए जाएंगे।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:01 PM (IST)
CBSE टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट जारी; 30 नवंबर से 10वीं और 1 दिसंबर से 12वीं के एग्जाम होंगे, यहां देखें पूरा टाइम टेबल
सीबीएसई टर्म-1 क्लास 10वी व 12वीं की डेट शीट जारी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली,एजेंसी। CBSE Datesheet of 10th-12th Term-1 exam: सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की डेटशीट आज देर शाम जारी कर दी गई। डेटशीट के अनुसार 10वीं के एग्जाम 30 नवंबर से और 12वीं के टर्म 1 एग्जाम एक दिसंबर से शुरू होंगे। इस डेटशीट को छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।  इस बात की जानकारी सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी है। बोर्ड ने 14 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी करते हुए घोषणा की थी कि दोनो ही कक्षाओं के लिए एग्जाम नवंबर-दिसंबर 2021 के दौरान आयोजित किए जाएंगे। सभी छात्रों के लिए टर्म 1 परीक्षाएं देना अनिवार्य है। टर्म 1 परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को अप्रैल / मई में फाइनल सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं 2022 के परिणाम में कैलकुलेट किया जाएगा।

10वीं का शेड्यूल

30 नवंबर: सोशल साइंस

2 दिसंबर: साइंस

3 दिसंबर: होम साइंस

4 दिसंबर: गणित

8 दिसंबर: कंप्यूटर एप्लीकेशन

9 दिसंबर: हिंदी

11 दिसंबर: इंग्लिश

12वीं का शेड्यूल

1 दिसंबर: सोशियोलॉजी

3 दिसंबर: इंग्लिश

6 दिसंबर : गणित

7 दिसंबर : फिजिकल एजुकेशन

8 दिसंबर : बिजनेस स्टडीज

9 दिसंबर : ज्योग्राफी

10दिसंबर : फिजिक्स

11 दिसंबर : साइकोलॉजी

13 दिसंबर : अकाउंटेंसी

14 दिसंबर : केमिस्ट्री

15 दिसंबर : इकोनॉमिक्स

16 दिसंबर : हिंदी

17 दिसंबर : पॉलिटिकल साइंस

18 दिसंबर : बायोलॉजी

20 दिसंबर : हिस्ट्री

21 दिसंबर : कंप्यूटर एप्लीकेशन / इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस

22 दिसंबर : होम साइंस

सीबीएसई ने इस साल सिलेबस को कम करने के साथ ही माइनर और मेजर सब्जेक्ट्स के एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव किया है। पहले माइनर सब्जेक्ट्स का एग्जाम होगा उसके बाद मेजर सब्जेक्ट्स का। मेजर सब्जेक्ट्स के लिए डेटशीट जारी की जाएगी। वहीं, माइनर सब्जेक्ट्स के लिए जिन स्कूलों में ये सब्जेक्ट पढ़ाए जा रहे हैं उन स्कूल के ग्रुप बनाए जाएंगे। माइनर सब्जेक्ट्स का एक दिन में 1 से ज्यादा एग्जाम होगा। 10वीं में कुल 75 और 12वीं में 114 सब्जेक्ट्स का एग्जाम लिया जाएगा। 

ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न

नए परिपत्र के अनुसार, सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी और परीक्षा 90 मिनट का होगा। तर्कसंगत पाठ्यक्रम के पहले भाग से प्रश्न पूछे जाएंगे। पिछले साल, COVID-19 महामारी के कारण कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी। छात्रों को इवैल्यूएशन क्राइटेरिया अगली क्लासेस में प्रमोट किया गया था।

chat bot
आपका साथी