BSF Recruitment Scam: बीएसएफ भर्ती परीक्षा पर CBI ने मारे दिल्ली-एनसीआर में छापे,

सीबीआइ ने बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कथित धांधली को लेकर शनिवार को दिल्ली गाजियाबाद और गुरुग्राम में छापे मारे।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:30 PM (IST)
BSF Recruitment Scam: बीएसएफ भर्ती परीक्षा पर CBI ने मारे दिल्ली-एनसीआर में छापे,
BSF Recruitment Scam: बीएसएफ भर्ती परीक्षा पर CBI ने मारे दिल्ली-एनसीआर में छापे,

नई दिल्ली, प्रेट्र। सीबीआइ (CBI) ने बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (BSF Constable Recruitment Examination) में कथित धांधली को लेकर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शनिवार को छापे मारे। ये छापे दिल्ली, गाजियाबाद और गुरुग्राम में मारे गए। आरोप है कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी की गई।

अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच एजेंसी ने ये छापेमारी की। सीबीआइ ने गाजियाबाद के मुरादनगर के निवासी रवि कुमार और नई दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र के सीएस डाटामेशन रिसर्च सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अलावा कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

अभ्यर्थियों से लिए गए पैसे 

अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में कथित अनियमितता के चलते अयोग्य उम्मीदवारों को बीएसएफ ने मेडिकल जांच के लिए बुलाया। उन्होंने बताया कि यह भी आरोप है कि बीएसएफ में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) की लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों से पैसे लिए गए। उन्होंने कहा कि इस मामले में बीएसएफ के कई अधिकारियों के साथ ही प्राइवेट फर्म जांच के घेरे में है।

chat bot
आपका साथी