LIVE BLOG

मऊ में उग्र प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू, पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद

<p>नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मऊ में उग्र प्रदर्शनकारियों ने थाने में घुसकर आगजनी व तोड़फोड़ की। हालात पर काबू पाने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से नाकरिकता संसोधन कानून को लेकर हो रही हिंस और सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान को रोकने के लिए कहा है। नागरिकता संसोधन कानून से जुड़ी हर ब्रेकिंग न्यूज यहां पढ़ें...</p>

TaniskPublish:Mon, 16 Dec 2019 07:45 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 11:12 PM (IST)
मऊ में उग्र प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू, पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद
मऊ में उग्र प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू, पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद

Highlights

  • छात्रों के समर्थन में इंडिया गेट पर प्रियंका गांधी का धरना
  • जामिया मेट्रो स्टेशन को फिर से बंद किया गया
  • सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गलत: पीएम मोदी
16/12/2019
10:19:52 pm

असम में इंटरनेट सेवाएं होंगी बहाल

असम में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं को मंगलवार सुबह तक बहाल किया जाएगा: अधिकारी

Broadband internet services across Assam to be restored on Tuesday morning: Officials

— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2019

16/12/2019
9:29:16 pm

भीड़ ने थाने में लगाई आग

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मऊ में उग्र प्रदर्शन हुआ। भीड़ ने थाने में घुसकर आगजनी व तोड़फोड़ की। हालात को देखते हुए धारा 144 लगा दिया गया है। इसके साथ ही पूरे जिले में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

 

16/12/2019
8:49:14 pm

पश्चिम बंगाल में 354 उपद्रवी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस: बंगाल में शांति और सद्भाव बनाए रखने के हमारे प्रयास के तहत राज्य भर में 354 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। (ANI)

16/12/2019
8:33:19 pm

मऊ में स्थिति शांतिपूर्ण

ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डीएम मऊ: कल जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई घटना पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए हाजीपुरा में एकत्रित हुए कुछ लोगों को वहां से हटा दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने कुछ गाड़ियों में आग लगा दी थी। अभी स्थिति शांतिपूर्ण है। हाजीपुरा चौक इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।

Gyan Prakash Tripathi, DM Mau: Few people who had gathered at Hajipura to hold protest over yesterday's Jamia Millia Islamia incident, have been disbursed. Few motorbikes were torched by them. The situation is peaceful now. Section 144 has been imposed in Hajipura Chowk area. pic.twitter.com/zPYnVxnBXO

— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2019

16/12/2019
8:28:09 pm

मऊ में हालात सामान्य

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, मऊ में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। (ANI)

16/12/2019
7:51:39 pm

अमित शाह की छात्रों से अपील

पोड़ैयाहाट में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मैं छात्रों से अपील करता हूं की वह नागरिकता संशोधन अधिनियम को समझे। सीएए में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो किसी की नागरिकता छीन ले। कांग्रेस, AAP और TMC आपको गुमराह कर रही हैं और देश भर में हिंसा का माहौल बना रहे हैं।

Union Home Minister Amit Shah in Poreyahat: I appeal to students to understand #CitizenshipAmendmentAct. There is no provision in CAA that takes away anyone's citizenship. Congress, AAP & TMC are misleading you & creating an atmosphere of violence across the country. #Jharkhand pic.twitter.com/tHs97RAK8n

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
7:45:23 pm

बंद मेट्रो स्टेशनों को खोला गया

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC): सभी मेट्रो स्टेशनों के एंट्री गेट खोल दिए गए हैं। सभी स्टेशनों में सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।

Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates at all stations have been opened. Normal services have resumed in all stations. pic.twitter.com/NUMrPPNRSA

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
7:05:47 pm

मऊ में भी उग्र प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मऊ में भी उग्र प्रदर्शन। प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़े। इस घटना में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले।

16/12/2019
6:40:11 pm

छात्रों के साथ कांग्रेस का हर सदस्य: प्रियंका

इंडिया गेट पर धरने के बाद प्रियंका गांधी: कांग्रेस का हर एक सदस्य इस अत्याचार के खिलाफ लड़ेगा और छात्रों के साथ खड़ा रहेगा।

16/12/2019
6:18:08 pm

राष्ट्र की आत्मा पर हमलाः प्रियंका

प्रियंका गांधी वाड्रा: सरकार ने संविधान को एक झटका दिया है। यह राष्ट्र की आत्मा पर हमला है, युवा राष्ट्र की आत्मा है। विरोध करना उनका अधिकार है। मैं भी एक मां हूं। आपने उनकी लाइब्रेरी में प्रवेश किया, उन्हें बाहर निकाला और उनकी पिटाई की। यह अत्याचार है।

Priyanka Gandhi Vadra: Govt has given a blow to the Constitution. It's an attack on the soul of the nation, youth is the soul of the nation. It's their right to protest. I'm a mother too. You entered into their library, dragged them out and thrashed them up. This is tyranny. pic.twitter.com/tcOBAGpCea

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
6:08:48 pm

असम में 136 मामले दर्ज

असम के मंत्री हिमंत बिस्व सरमा: पूरे असम में, बर्बरता और अन्य संबंधित अपराधों के 136 मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक पुलिस ने गुवाहाटी और पूरे राज्य में हाल ही में हुई घटनाओं के सिलसिले में 190 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Himanta Biswa Sarma, Assam Minister: In entire Assam, 136 cases of vandalism & other related crimes have been registered. So far, police have arrested 190 persons in connection with recent incidents happening in Guwahati& in the entire state. #CitizenshipAmendmentAct https://t.co/FpEB9qzGFY

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
6:04:28 pm

अफवाहों पर न दें ध्यान

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की छात्रों से अपील, मैं सभी छात्रों से अपील करता हूं कि वे हिंसा से दूर रहें और अपने परिसर में शांति बनाए रखें। अफवाहों पर ध्यान न दें। अब शांति, भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा देना आवश्यक है। हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जो राष्ट्र के हित के खिलाफ हो।

Union HRD Min Ramesh Pokhriyal 'Nishank': I appeal to all students to steer clear of violence & maintain peace in their campus. Don't pay heed to rumours. It is necessary to promote peace, brotherhood & harmony now. We shouldn't do anything which is against interest of the nation pic.twitter.com/RgqaBpiEvW

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
5:40:15 pm

लोक कल्याण मार्ग और जनपथ मेट्रो भी बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC): लोक कल्याण मार्ग और जनपथ मेट्रो स्टेशनों का एंट्री और एग्जिट गेट भी बंद हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।

 

Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates of Lok Kalyan Marg and Janpath are closed. Trains will not be halting at these stations. https://t.co/At1JrXPePU

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
5:17:01 pm

हिंसा को रोकने का आदेश

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से नागरिकता संसोधन कानून को लेकर हो रही हिंसा और सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान को रोकने के लिए कहा है। इसके अलावा लोगों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने के लिए कहा गया है। 

MHA asks all states, UTs to contain violence, ensure safety of life and prevent damage of property during anti-CAA protests

— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2019

16/12/2019
5:06:29 pm

कानून देश के लोगों के खिलाफ नहीं

नागरिकता संसोधन कानून पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, इसका उद्देश्य पाक, अफगानिस्तान, और बांग्लादेश से धार्मिक अल्पसंख्यकों को शरण देना है। इस अधिनियम से हमारे देश के लोगों की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है। कुछ लोग धार्मिक तनाव को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, यह दुखद है कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है।

Union Min RS Prasad on #CAA: Its objective is to give citizenship to persecuted religious minorities from Pak, Afghanistan,&Bangladesh. This Act poses no danger to citizenship of ppl of our country. Some are trying to flare religious tensions, it's sad Congress stands with them. pic.twitter.com/vNfaIxz4K0

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
4:43:23 pm

पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन में मेट्रो बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC): पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन में मेट्रो की एंट्री और एग्जिट गेट बंद है। पटेल चौक और उद्योग भवन में ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा।

Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates of Patel Chowk, Central Secretariat and Udyog Bhawan are closed. Trains will not be halting at Patel Chowk and Udyog Bhawan. https://t.co/by9Pw1FUUG

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
4:39:17 pm

प्रदर्शन में कई कांग्रेस नेता मौजूद

दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई को लेकर इंडिया गेट के पास प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, एके एंटनी, पीएल पुनिया, अहमद पटेल और अन्य कांग्रेस नेता प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Delhi: Priyanka Gandhi Vadra, KC Venugopal, AK Antony, PL Punia, Ahmed Patel, & other Congress leaders sit on a symbolic protest near India Gate over police action during students' protests in Jamia Millia Islamia (Delhi) & Aligarh Muslim University. pic.twitter.com/0E1ske0pGf

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
4:30:12 pm

इंडिया गेट पर कांग्रेस का प्रदर्शन

दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेता इंडिया गेट के पास प्रतीकात्मक प्रदर्शन पर बैठे हैं।

Delhi: Priyanka Gandhi Vadra & other Congress leaders sit on a symbolic protest near India Gate over police action during students' protests in Jamia Milia Islamia (Delhi) & Aligarh Muslim University. pic.twitter.com/eoFjaMzWLF

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
4:24:55 pm

देश में माहौल खराबछ प्रियंका

जामिया के छात्रों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि देश में माहौल खराब हो गया है।

Atmosphere in country has become "bad", says Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra citing Delhi Police's action against Jamia students

— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2019

16/12/2019
4:17:03 pm

छात्रों के समर्थन में प्रियंका का धरना

प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए इंडिया गेट पर धरना दे रहे हैं।

Cong leaders led by Priyanka Gandhi hold dharna at India Gate to express solidarity with protesting students

— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2019

16/12/2019
3:50:08 pm

हमलावरों पर होगी सख्त कार्रवाई

एएनआइ रिपोर्टर उज्ज्वल रॉय और कैमरापर्सन सरबजीत सिंह पर हुए हमले पर दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा, हम इस घटना की निंदा करते हैं, हम हमलावरों की पहचान करेंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

Delhi Police PRO, MS Randhawa on ANI Reporter Ujjwal Roy & Cameraperson Sarabjeet Singh assaulted while covering protests near Jamia Milia Islamia University, by unidentified persons: We condemn this incident, we will identify & take strict action against the perpetrators. https://t.co/VPwzuImAQe pic.twitter.com/4mVW3B39NJ

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
3:45:08 pm

सरकार के खिलाफ लड़ेंगे: प्रियंका

जामिया मिल्लिया इस्लामिया घटना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, सरकार ने संविधान और छात्रों पर हमला किया है, उन्होंने विश्वविद्यालय में प्रवेश करने के बाद छात्रों पर हमला किया है। हम संविधान के लिए लड़ेंगे, हम इस सरकार के खिलाफ लड़ेंगे।

Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on Jamia Milia Islamia incident: Government has attacked the constitution & students, they attacked students after entering the university. We will fight for the constitution, we will fight against this government. #Delhi pic.twitter.com/gUttXz7B7h

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
3:38:35 pm

प्रदर्शनकारियों ने रिपोर्टर पर किया हमला

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी गेट -1 के पास विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे एएनआइ के रिपोर्टर उज्ज्वल रॉय और कैमरापर्सन सरबजीत सिंह पर हमला हुआ। उनका होली फैमिली अस्पताल में इलाज चल रहा है।

#WATCH Delhi: ANI Reporter Ujjwal Roy and Cameraperson Sarabjeet Singh who were assaulted while covering protests near Jamia Milia Islamia University Gate-1, are undergoing treatment at Holy Family hospital pic.twitter.com/mzPggwYwuB

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
3:25:26 pm

मेट्रो स्टेशन का एंट्री-एग्जिट गेट बंद

जामिया मिल्लिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन का एंट्री और एग्जिट गेट बंद, ट्रेनों को यहां नहीं रोका जाएगा: डीएमआरसी

Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates of Jamia Millia Islamia are closed. Trains will not be halting at this station. pic.twitter.com/ghn8nq89Bv

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
3:04:21 pm

एएनआइ के एक रिपोर्टर और कैमरापर्सन पर हमला

दिल्ली: ओखला में होली फैमिली अस्पताल के बाहर समाचार एजेंसी एएनआइ के एक रिपोर्टर और कैमरापर्सन पर हमला हुआ है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Delhi: An ANI reporter and cameraperson have been assaulted outside Holy Family Hospital, in Okhla. More details awaited. pic.twitter.com/R3kpdu3KpY

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
3:04:19 pm

एएनआइ के एक रिपोर्टर और कैमरापर्सन पर हमला

दिल्ली: ओखला में होली फैमिली अस्पताल के बाहर समाचार एजेंसी एएनआइ के एक रिपोर्टर और कैमरापर्सन पर हमला हुआ है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Delhi: An ANI reporter and cameraperson have been assaulted outside Holy Family Hospital, in Okhla. More details awaited. pic.twitter.com/jrUbtg04wG

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
2:59:41 pm

लगभग 30 पुलिसकर्मियों को चोटें आईं- रंधावा

रंधावा ने कहा, लगभग 30 पुलिसकर्मियों को चोटें आईं, 2 एसएचओ को फ्रैक्चर हुआ, हमारा एक जवान आईसीयू में है। मारपीट और आगजनी के लिए 2 एफआइआर दर्ज की गई हैं। क्राइम ब्रांच मामले की जांच करेगी।

Delhi Police PRO, MS Randhawa: Around 30 police personnel received injuries, 2 SHO suffered fractures, one of our personnel is in ICU. 2 FIRs have been registered for rioting and arsoning. Crime Branch will investigate the matter from all angles. https://t.co/2JVs6cKVXq

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
2:58:06 pm

घटना में जो भी शामिल उसके खिलाफ कार्रवाई होगी- रंधावा

 रंधावा ने कहा, इस घटना को लेकर बहुत सी अफवाहें चल रही हैं (जामिया के पास हिंसा), मैं सभी से विशेष रूप से छात्रों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें। इस घटना में जो भी शामिल है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Delhi Police PRO, MS Randhawa: There are lot of rumours going around over this incident (violence near Jamia), I appeal to everyone especially students to not believe in rumours. Action will be taken against whoever is involved in this incident. https://t.co/2JVs6cKVXq

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
2:56:02 pm

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा, कल दोपहर लगभग 2 बजे विरोध प्रदर्शन हुआ, स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया, पुलिसकर्मियों ने उकसावे के बावजूद संयम दिखाया। लगभग 4:30 बजे शाम को कुछ प्रदर्शनकारी माता मंदिर मार्ग की ओर गए और एक बस में आग लगा दी।

Delhi Police PRO, MS Randhawa: Yesterday around 2 pm protest happened, locals also participated, our staff showed maximum restraint despite provocations. Around 4:30 pm some protesters went towards Mata Mandir marg and set a bus on fire. pic.twitter.com/Pc66BtbB2w

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
2:53:25 pm

संसद का आपातकालीन सत्र बुलाया जाए- राम गोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा, मैं मांग करता हूं कि संसद का आपातकालीन सत्र बुलाया जाए, नागरिकता संशोधन कानून में एक संशोधन किया जाए ताकि  धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं हो या कानून को रद्द कर दिया जाना चाहिए।

Ram Gopal Yadav, Samajwadi Party: I demand that an emergency session of the Parliament should be called, an amendment should be made to the #CitizenshipAmendmentAct to see that no discrimination is done on the basis of religion or the Act should be revoked. pic.twitter.com/1EgOdGLuki

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
2:40:47 pm

भारत सबका है- ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि केवल भाजपा यहां रहेगी और बाकी कोई नहीं रहेगा। यह उनकी राजनीति है। यह कभी नहीं होगा। भारत सबका है। अगर सबका साथ नहीं रहेगा तोह सबका विकास कैसे होगा? नागरिकता कानून किसके लिए है? हम सभी नागरिक हैं। क्या आपने वोट नहीं डाला? क्या आप यहां नहीं रहते?

WB CM: Only BJP will remain here&everyone else will be made to leave-it's their politics. It'll never happen. India is everyone's. Agar sabka sath nahi rahega toh sabka vikas kaise hoga? Who is the #CitizenshipAct for? We're all citizens. Didn't you cast vote?Don't you live here? pic.twitter.com/exJNJenXsh

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
2:26:11 pm

भाजपा पर ममता का हमला

 बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हिंसा का आरोप भाजपा पर लगाया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने भाजपा से पैसे लिए और बर्बरता और आगजनी की।

Few people took money from BJP and indulged in vandalism and arson, alleges Chief Minister Mamata Banerjee amid violence in Bengal

— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2019

16/12/2019
2:24:29 pm

ममता बनर्जी

कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को वापस लेने तक अपना विरोध जारी रखेंगे।

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Kolkata: We will continue our protest till the #CitizenshipAmendmentAct and National Register of Citizens (NRC) are withdrawn. pic.twitter.com/RLrrpMRCzg

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
2:23:06 pm

असम में इंटरनेट सेवाएं निलंबित

 असम में मंगलवार तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं। 

16/12/2019
2:22:24 pm

नदवा विश्वविद्यालय 5 जनवरी तक बंद

नदवा विश्वविद्यालय को 5 जनवरी, 2020 तक बंद कर दिया गया है। नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ आज कॉलेज में विरोध प्रदर्शन हुआ।

#UPDATE Lucknow: Nadwa college has been closed till 5th January, 2020. A protest had broken out at the college today, against #CitizenshipAmendmentAct. https://t.co/RJ0lURxir1

— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2019

16/12/2019
2:15:29 pm

शांति, एकता और भाईचारा बनाए रखने का समय - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, यह शांति, एकता और भाईचारा बनाए रखने का समय है। सभी से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से दूर रहें।

This is the time to maintain peace, unity and brotherhood. It is my appeal to everyone to stay away from any sort of rumour mongering and falsehoods.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019

16/12/2019
2:13:36 pm

पीएम मोदी का ट्वीट

 पीएम मोदी ने कहा, समय की आवश्यकता है कि हम सभी भारत के विकास और प्रत्येक भारतीय, विशेष रूप से गरीब, दलितों के लिए मिलकर काम करें। हम निहित स्वार्थी समूहों को हमें विभाजित करने और अशांति पैदा करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं।

The need of the hour is for all of us to work together for the development of India and the empowerment of every Indian, especially the poor, downtrodden and marginalised.

We cannot allow vested interest groups to divide us and create disturbance.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019

16/12/2019
2:11:46 pm

पीएम मोदी

 पीएम मोदी ने कहा- मैं अपने साथी भारतीयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि CAA किसी भी धर्म के भारतीय नागरिक को प्रभावित नहीं करता है। किसी भारतीय को इस अधिनियम के बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है। यह कानून केवल उन लोगों के लिए है, जिन्होंने वर्षों से उत्पीड़न का सामना किया है और भारत छोड़कर उनके पास जाने के लिए कोई अन्य जगह नहीं है।

I want to unequivocally assure my fellow Indians that CAA does not affect any citizen of India of any religion. No Indian has anything to worry regarding this Act. This Act is only for those who have faced years of persecution outside and have no other place to go except India.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019

16/12/2019
2:09:17 pm

पीएम मोदी

नागरिकता संशोधन कानून, 2019 संसद के दोनों सदनों द्वारा भारी समर्थन के साथ पारित किया गया था। बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों और सांसदों ने इसका समर्थन किया। यह कानून भारत की सदियों पुरानी संस्कृति की स्वीकृति, सद्भाव, करुणा और भाईचारे को दर्शाता है।

The Citizenship Amendment Act, 2019 was passed by both Houses of Parliament with overwhelming support. Large number of political parties and MPs supported its passage. This Act illustrates India’s centuries old culture of acceptance, harmony, compassion and brotherhood.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019

16/12/2019
2:08:04 pm

नागरिकता कानून पर हिंसक विरोध दुर्भाग्यपूर्ण- पीएम मोदी

पीएम मोदी- नागरिकता संशोधन कानून पर हिंसक विरोध दुर्भाग्यपूर्ण और काफी दुखद है। बहस, चर्चा और असंतोष लोकतंत्र के आवश्यक अंग हैं, लेकिन सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और सामान्य जीवन में अशांति फैलाना हमारे लोकाचार का हिस्सा नहीं रहा है।

Violent protests on the Citizenship Amendment Act are unfortunate and deeply distressing.

Debate, discussion and dissent are essential parts of democracy but, never has damage to public property and disturbance of normal life been a part of our ethos.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019

16/12/2019
2:04:24 pm

गुलाम नबी आजाद का पलटवार

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पीएम कहते हैं कि इसके (विरोध) पीछे कांग्रेस है। अगर कांग्रेस ऐसी हिंसा भड़काने में सक्षम होती, तो आप सत्ता में नहीं होते। यह बेबुनियाद आरोप है। मैं इसकी निंदा करता हूं। केवल सत्तारूढ़ पार्टी, पीएम, गृह मंत्री और उनका कैबिनेट इसके लिए जिम्मेदार है।

Ghulam Nabi Azad: PM says Congress is behind it (protests). Had Congress been capable of inciting such violence, you wouldn't have been in power. It's a baseless allegation. I condemn it. Only the ruling party, PM, HM&their cabinet are responsible for it #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/noo5kn91a2

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
2:01:35 pm

IIM बैंगलोर के छात्रों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा

 IIM बैंगलोर के छात्रों ने जामिया और एएमयू छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा।

16/12/2019
1:56:06 pm

जामिया मामले पर गुलाम नबी आजाद

जामिया मामले पर गुलाम नबी आजाद ने कहा पुलिस कुलपति की अनुमति के बिना विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर सकती। यदि उन्हें अनुमति नहीं थी, तो केंद्रीय सरकार के अधीन आने वाली पुलिस ने परिसर में कैसे प्रवेश किया? हम इसकी निंदा करते हैं। न्यायिक जांच होनी चाहिए।नागरिकता कानून पर उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश ने इस असंवैधानिक कानून का विरोध किया।

16/12/2019
1:51:05 pm

AASU नेता समुज्जल भट्टाचार्य और लोरी ज्योति गोगोई हिरासत में

AASU नेता समुज्जल भट्टाचार्य और लोरी ज्योति गोगोई को नागरिकता कानून के खिलाफ गुवाहाटी में रैली के दौरान 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस हिरासत में लिया।

AASU leaders Samujjal Bhattacharya, Lurinjyoti Gogoi taken into police custody along with over 100 protestors during rally in Guwahati against citizenship law: Officials.

— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2019

16/12/2019
1:39:50 pm

IIT कानपुर,मद्रास और बॉम्बे छात्रों पर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल

IIT कानपुर, IIT मद्रास और IIT बॉम्बे में जामिया और एएमयू के छात्रों पर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। 

IIT Kanpur, IIT Madras and IIT Bombay join chorus against crackdown on Jamia, AMU students

— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2019

16/12/2019
16/12/2019
1:30:41 pm

असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में स्थिति तेजी से सुधर रही है

असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में स्थिति तेजी से सुधर रही है और सेना एक-दो दिनों में वापस अपने बैरक में आ जाएगी। पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने ये बात कही।

16/12/2019
1:23:39 pm

मायावती ने जांच की मांग की

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता मायावती ने सोमवार को केंद्र और राज्य सरकारों से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और जामिया विश्वविद्यालय में हिंसा की घटनाओं की उच्च-स्तरीय न्यायिक जांच कराने का आग्रह किया।

16/12/2019
1:19:35 pm

नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ ममता का प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ कोलकाता में मेगा रैली का नेतृत्व कर रही हैं। ममता ने कहा कि वह रज्य में एनआरसी और नागरिकता कानून लागू नहीं होने देंगी। 

Chief Minister Mamata Banerjee leads mega rally in Kolkata against amended Citizenship Act

— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2019

16/12/2019
1:13:45 pm

दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था से केजरीवाल चिंतित

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था से मैं बहुत चिंतित हूं। शहर में तुरंत शांति सुनिश्चित करने के लिए, मैंने गृह मंत्री अमित शाह से बैठक के लिए समय मांगा है।

16/12/2019
1:11:53 pm

सोशल मीडिया पर बहुत सारी अफवाहें

पुलिस ने परिसर में मस्जिद में प्रवेश किया और छात्राओं का यौन उत्पीड़न भी किया इस पर जामिया के रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी ने कहा कि  सोशल मीडिया पर बहुत सारी अफवाहें उड़ रही हैं। हम उन सभी की पुष्टि या खंडन नहीं कर सकते।

AP Siddiqui, Registrar of Jamia Millia Islamia, on reports that Police entered the mosque at the campus and also sexually assaulted girl students: Lot of rumours are being floated on social media. We can't confirm or deny all of them. https://t.co/sGBh7xNoVw

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
1:10:11 pm

जामिया के रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी

क्या पुलिस ने परिसर के अंदर अोपेन फायरिंग की इसे लकेर जामिया के रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी ने कहा कि हमने इस पर पुलिस के संयुक्त आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और उन्होंने इस अफवाह का जोरदार खंडन किया है।

Jamia Millia University Registrar AP Siddiqui on whether Police opened fire inside the campus: We talked to the Police Joint Commissioner and other senior officials on it, and they have strongly denied this rumour. pic.twitter.com/6qfkHOQpLU

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
12:57:50 pm

किसी भी छात्र की मृत्यु नहीं हुई

जामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने दो छात्रों की मृत्यु की खबर अफवाह बताई है। उन्होंने कहा, हम इस बात से पूरी तरह इन्कार करते हैं, हमारे किसी भी छात्र की मृत्यु नहीं हुई। लगभग 200 लोग घायल हुए जिनमें से कई हमारे छात्र भी शामिल थे।

16/12/2019
12:55:44 pm

उच्चस्तरीय जांच की मांग

जामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने कहा कि हम अपने विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस के प्रवेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। आप संपत्ति का पुनर्निर्माण कर सकते हैं, लेकिन आप उन चीजों की क्षतिपूर्ति नहीं कर सकते, जो छात्रों ने सहे हैं। हम उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं।

 

16/12/2019
12:53:50 pm

विश्वविद्यालय में काफी संपत्ति की क्षति हुई- नजमा अख्तर

 जामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने कहा कि विश्वविद्यालय में काफी संपत्ति की क्षति हुई है, इस सब की भरपाई कैसे होगी? इससे भावनात्मक नुकसान भी हुआ है। कल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। मैं सभी से किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील भी करता हूं।

16/12/2019
12:47:36 pm

पुलिस के बस में आग लगाने की खबर झूठी

 डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि पुलिस के बस में आग लगाने की खबर झूठी है।जब भीड़ आग लगा रही थी, तो पुलिस ने निवासियों से पानी मांग कर आग बुझाने का प्रयास किया।जहां तक उस बस का सवाल है, पुलिस ने बोतल से पानी का उपयोग करके इसे बचाया।

DCP, South-East Delhi, Chinmoy Biswal: This (Police burnt buses) is an absolute lie. When mob was setting fire to properties, police tried to douse the fire by asking for water from residents. As far as the particular bus is concerned, Police saved it by using water from a bottle pic.twitter.com/mI1Vq7gXKA

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
12:45:10 pm

विरोध शांतिपूर्ण और अनुशासित होना चाहिए- दिल्ली पुलिस

 साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि मैं जामिया के छात्रों से अपील करता हूं कि विरोध शांतिपूर्ण और अनुशासित होना चाहिए। असामाजिक तत्वों के विरोध प्रदर्शन में शामिल  होने से विश्वविद्यालय की छवि प्रभावित होती है।

16/12/2019
12:38:07 pm

एएमयू मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प के मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अलीगढ़ एसएसपी आकाश कुलहरि ने यह जानकारी दी। 

16/12/2019
12:32:50 pm

दिल्ली विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन

दिल्ली विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने सोमवार को परीक्षा का बहिष्कार किया। उन्होंने जामिया और एएमयू के छात्रों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। नागरिकता कानून का विरोध किया, जिसके बाद आर्टस फैकेलटी में भारी संख्या में बल तैनात किया गया।

16/12/2019
12:28:19 pm

नदवा कॉलेज में हंगामा

राजधानी लखनऊ में नदवा कॉलेज के छात्रों का देर रात से चल रहा हंगामा सोमवार सुबह बढ़ गया। इस दौरान छात्रों ने पुलिस पर पथवाव कर दिया। एएमयू में हुए बवाल के बाद देवबंद समेत पूरे सहारनपुर जिले में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है, ताकि अफवाहें न फैलाई जा सके। 

16/12/2019
12:16:44 pm

नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन नहीं करेगा असोम गण परिषद

असम के पूर्व मुख्यमंत्री और असोम गण परिषद (एजीपी) के नेता, प्रफुल्ल कुमार महंत ने कहा कि हम नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन नहीं करने जा रहे हैं। हर कोई इसका विरोध कर रहा है। यह असम समझौते का उल्लंघन करेगा और असम के स्वदेशी लोगों को यहां अल्पसंख्यक बना देगा। एजीपी इसका विरोध करता है। हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। 

Former Assam CM & Asom Gana Parishad (AGP) leader, Prafulla Kr Mahanta: We are not going to support this. Everyone is opposing it. It'll violate Assam Accord & make indigenous people of Assam, a minority here. AGP opposes it. We will go to Supreme Court. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/16keRDMnUR

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
12:11:13 pm

जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक

कल की घटना पर जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक कुलपति नजमा अख्तर की कार्यालय में चल रही है।

Meeting of Jamia Millia University's Executive Council is underway in Vice Chancellor Najma Akhtar's (file pic) office, over yesterday's incident pic.twitter.com/DZbHCVKDjb

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
12:02:57 pm

नागरिकता संशोधन कानून भारत के मुसलमानों के खिलाफ नहीं- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि मैं प्रदर्शनकारियों से भी अपील करता हूं कि विरोध की आवश्यकता नहीं है क्योंकि नागरिकता संशोधन कानून भारत के मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। यदि वे सभी विरोध कर रहे हैं, तो इसे शांतिपूर्वक किया जाना चाहिए। यदि आयोग को नोटिस जारी करने की आवश्यकता महसूस होती है, तो यह किया जाएगा

 

16/12/2019
11:59:21 am

सैयद घयोरुल हसन रिजवी

जामिया मिल्लिया इस्लामिया और एएमयू में विरोध पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, सैयद घयोरुल हसन रिजवी ने कहा, मैं प्रदर्शनकारियों से अपील करता हूं कि इस तरह के विरोध प्रदर्शन नहीं किए जाने चाहिए। मैं पुलिस से भी अपील करता हूं कि वे कुछ संयम दिखाएं और स्थिति को शांति से नियंत्रित करें।

National Commission for Minorities Chairman, Syed Ghayorul Hasan Rizvi on protests in Jamia Millia Islamia and AMU: I appeal to the protesters that such protests should not be done. I also appeal to the police that they should show some restraint and control the situation calmly. pic.twitter.com/AYiVet71Rn

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
11:49:09 am

हैदराबाद में भी विरोध प्रदर्शन

हैदराबाद: मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और जामिया के छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया।

Hyderabad:Maulana Azad National Urdu University (MANUU) students protest against #CitizenshipAmendmentAct and in support of Jamia students. pic.twitter.com/O0G18tn1nP

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
11:39:02 am

स्थिति अब सामान्य

पुलिस अधीक्षक लखनऊ, कलानिधि नैथानी ने बताया, लगभग 30 सेकंड के लिए पथराव हुआ था जब लगभग 150 लोग विरोध करने और नारे लगाने के लिए सामने आए थे। स्थिति अब सामान्य है। छात्र अपनी कक्षाओं में वापस जा रहे हैं।

 

Superintendent of Police Lucknow, Kalanidhi Naithani: There was stone pelting for about 30 seconds when around 150 people had come out to protest and raise slogans. Situation is normal now. Students are going back to their classrooms. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/FiFe1b6Ee9

— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2019

16/12/2019
11:37:33 am

नदवा कॉलेज में विरोध प्रदर्शन जारी

 नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ नदवा कॉलेज में विरोध प्रदर्शन जारी है।पुलिस ने कॉलेज का गेट बाहर से बंद कर दिया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा जामिया के छात्रों के समर्थन में नारे लगाए गए।

 
 

Lucknow: Protests in Nadwa college against #CitizenshipAmendmentAct. Police has closed the gate of the college from outside. Slogans in support of Jamia students raised by protesters. https://t.co/RJ0lURxir1 pic.twitter.com/v5jXw2JKB4

— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2019

16/12/2019
11:24:51 am

सोमवार सुबह छात्र फिर से सड़क पर उतरे

सोमवार सुबह छात्र फिर से सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे।  मौके पर डीएम और एसपी डटे हुए हैं। लखनऊ में नदवा कॉलेज में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। यहां पथराव से भगदड़ मच गई है।

Lucknow: Protests in Nadwa college against #CitizenshipAmendmentAct. Stone pelting breaks out. pic.twitter.com/UAOOgG1wYF

— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2019

16/12/2019
11:23:52 am

करीब पांच सौ छात्रों के समूह ने गोमती बांध पर जाम लगा दिया

रविवार रात करीब पांच सौ छात्रों के समूह ने गोमती बांध पर जाम लगा दिया। हंगामे में स्थानीय लोग भी शामिल हो गए। काफी देर तक चले हंगामे की जानकारी पुलिस को नहीं थी। एएसपी ट्रांसगोमती राजेश कुमार श्रीवास्तव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हंगामे या सड़क जाम की कोई घटना नहीं हुई है। 

16/12/2019
11:22:57 am

लखनऊ में भी हंगामा

 दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज का मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। रविवार देर रात शुरू हुआ हंगामा सोमवार को भी जारी रहा। नदवा कॉलेज के छात्रों ने परिसर के बाहर प्रदर्शन किया।

16/12/2019
11:16:11 am

विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के लिए समय मांगा

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देश के मौजूदा हालात से अवगत कराने के लिए विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के लिए समय मांगा।

Sources: Opposition parties seek time from President Ramnath Kovind for a meeting to apprise him on the current situation in the country in wake of protests against #CitizenshipAmendmentAct

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
11:14:48 am

गृह मंत्रालय दिल्ली पुलिस के संपर्क में

 गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस से अभी तक गृह मंत्रालय द्वारा कोई रिपोर्ट नहीं मांगी गई है (कल की जामिया घटना पर) लेकिन मंत्रालय दिल्ली पुलिस के संपर्क में है।

16/12/2019
11:10:39 am

सीजेआइ बोबडे सख्त

सीजेआइ बोबडे ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि वे छात्र हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वे कानून  को अपने हाथ में ले सकते हैं।सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर कल सुनवाई करेगा।

16/12/2019
11:05:53 am

दंगों के माहौल में नहीं लेंगे संज्ञान

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे ने कहा कि हम अधिकारों का निर्धारण करेंगे, लेकिन दंगों के माहौल में नहीं। इसे रूकने दीजिए फिर हम इस पर संज्ञान लेंगे। हम अधिकारों और शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के खिलाफ नहीं हैं।

Chief Justice of India SA Bobde, 'We will determine the rights but not in the atmosphere of riots, let all of this stop and then we will take suo motu cognizance. We are not against rights and peaceful demonstrations' https://t.co/gAF5Va7HKo

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
10:57:59 am

जामिया के छात्रों ने सीबीआइ जांच की मांग की

जामिया के छात्रों ने दिल्ली में विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने रविवार को पुलिस कार्रवाई के खिलाफ सीबीआइ जांच की मांग की। 

16/12/2019
10:56:03 am

सुप्रीम कोर्ट ले स्वत: संज्ञान

मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंग ने जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की घटनाओं का उल्लेख किया। जयसिंह ने इसे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान ले।

Senior advocate Indira Jaising mentioned Jamia Millia Islamia&Aligarh Muslim University incidents before a bench headed by Chief Justice SA Bobde. Jaising asks SC to take suo motu cognizance of the issue saying'It's a very serious human rights violation all over the country.' pic.twitter.com/ikIxzuLgLP

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
10:42:29 am

तत्काल सुनवाई से इन्कार

दिल्ली हाईकोर्ट ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ याचिका की तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया।

16/12/2019
10:40:53 am

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति का संज्ञान लिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद डीजीपी ओपी सिंह से स्थिति का संज्ञान लिया है।

16/12/2019
10:38:53 am

छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर

रविवार रात जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

16/12/2019
10:36:16 am

केरल नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ एक साथ खड़ा

एलडीएफ-यूडीएफ संयुक्त विरोध में केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने कहा कि वर्तमान माहौल भाजपा-आरएसएस द्वारा बनाया गया है। वे अपने एजेंडे को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। देश में स्थिति अस्थिर है। केरल नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ एक साथ खड़ा है।

Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan at LDF-UDF joint protest: The present atmosphere has been created by BJP-RSS,they are trying to implement their agenda. Situation in the country is volatile.Kerala is standing together against the #CitizenshipAmendmentAct https://t.co/EqseGb39tI pic.twitter.com/AwJdxtiVuL

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
10:34:26 am

केरल में विरोध प्रदर्शन

 तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया। 

Thiruvananthapuram: Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan and Leader of Opposition in the assembly Ramesh Chennithala at a joint protest against #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/sd5MzVzfuV

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
10:31:46 am

इंटरनेट सेवाएं असम के 10 जिलों में 24 घंटे के लिए निलंबित

इंटरनेट सेवाएं असम के 10 जिलों (लखीमपुर, तिनसुकिया, धेमाजी, डिब्रूगढ़, चराइदेव, शिवसागर, जोरहाट, गोलाघाट, कामरूप (मेट्रो) और कामरूप) में 24 घंटे के लिए निलंबित। आज सुबह तक इसे निलंबित रखा जाना था।

Internet services which were to remain suspended till today morning, have been extended for another 24 hours, in 10 districts (Lakhimpur, Tinsukia, Dhemaji, Dibrugarh,Charaideo,Sivasagar,Jorhat,Golaghat, Kamrup (Metro)&Kamrup) of Assam. #CitizenshipAmendmentAct

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
10:28:22 am

असम में सुधरे हालात

 असम पुलिस: राज्य के स्थिति में काफी सुधार हुआ है। हम कानून की भावना का पालन करने के लिए असम के लोगों को धन्यवाद देते हैं। गुवाहाटी में 16 दिसंबर की सुबह 6 बजे से डे कर्फ्यू हटा लिया गया है। कर्फ्यू रात 9 बजे से कल सुबह 6 बजे तक रहेगा।

Assam Police: Situation in the state has improved immensely. We thank the people of Assam for following the spirit of the law. Day curfew has been withdrawn in Guwahati from 6 am of December 16. Night curfew would remain from 9 pm till tomorrow 6 am. pic.twitter.com/oUL9X099Ag

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
10:25:47 am

दिल्ली पुलिस ने एफआइआर दर्ज की

दिल्ली : जामिया नगर इलाके में कल विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में संपत्ति की क्षति और दंगों को लेकर दो एफआइआर पुलिस ने दर्ज की हैं।

Delhi: Two FIRs over property damage and riots have been registered by Police in connection with violence during protests in Jamia Nagar area yesterday. pic.twitter.com/mVV7iBsyjB

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
10:17:26 am

एएमयू 5 जनवरी तक बंद

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों को जल्द से जल्द अपने छात्रावास के कमरे खाली करने के लिए कहा गया है। एएमयू को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। रविवार रात एएमयू छात्रों और पुलिस के बीच झड़पों में 30 से अधिक छात्र और दस पुलिसकर्मी घायल हो गए।

16/12/2019
10:03:32 am

वाराणसी सहित छह जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध की चिंगारी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिली है। अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर और वाराणसी सहित छह जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

16/12/2019
9:41:21 am

गुवाहाटी में कर्फ्यू में ढील

 गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में आज सुबह 6 से 8 बजे रात के बीच कर्फ्यू में ढील दी गई है। देश में नागरिकता कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। 

16/12/2019
9:39:39 am

दिल्ली में इन क्षेत्रों में स्कूल बंद

दिल्ली सरकार ने यह घोषणा की है कि विरोध प्रदर्शन के कारण ओखला, जामिया और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और मदनपुर खादर क्षेत्र में सभी स्कूल बंद रहेंगे। 

16/12/2019
9:29:59 am

विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। जो भी इस देश में विरोध करता है उसे पाकिस्तानी कहा जाता है। आज पूर्वोत्तर राज्यों की हालत देखें और अब आग दिल्ली तक फैल गई है। फिर भी प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में से बाहर नहीं निकले हैं। पुलिस ने जिस तरह से विरोध के दौरान युवाओं से व्यवहार किया उसकी जांच होनी चाहिए।   

16/12/2019
9:23:53 am

कांग्रेस ने की जांच की मांग

कांग्रेस ने रविवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ सरकार से जांच की मांग की है।

16/12/2019
9:12:39 am

छात्र विश्वविद्यालय छोड़कर घर जाने लगे हैं

दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय कल की घटना के बाद 5 जनवरी तक बंद है। छात्र विश्वविद्यालय छोड़कर घर जाने लगे हैं।  

 

Delhi: Students start leaving from Jamia Millia Islamia University as the University is closed till January 5 following yesterday's incident. pic.twitter.com/4r8R3YfrMV

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
9:04:56 am

शर्ट उतारकर विश्वविद्यालय के गेट पर बैठा छात्र

दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का एक छात्र अपनी शर्ट उतारकर  विश्वविद्यालय के गेट पर बैठ गया है। छात्र ने कल की घटना के बाद दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Delhi: A student of Jamia Millia Islamia University removes his shirt and sits at the gate of university demanding action against Delhi police following yesterday's incident. pic.twitter.com/IlE1Ea2nk0

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
8:41:12 am

राज्यों में हाईअलर्ट

 एसीबी और एनआरसी को लेकर दिल्ली और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में हिंसा के बाद कई राज्यों में हाईअलर्ट, जोन व सेक्टर्स में बांटकर पुलिस और प्रशासनिक टीमें लगाई गईं।

 

16/12/2019
8:39:00 am

जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस रद्द

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वी रेलवे: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन में विभिन्न स्थानों पर आंदोलन के कारण, 12042 डाउन न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस और 12041 अप हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी।

 

Chief Public Relation Officer Eastern Railway: Due to agitation at different places in Katihar Division of Northeast Frontier Railway, 12042 Down New Jalpaiguri- Howrah Shatabdi Express & 12041 Up Howrah - New Jalpaiguri Shatabdi Express will remain cancelled today.

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
8:36:51 am

MANUU के छात्र परीक्षा का बहिष्कार करेंगे

हैदराबाद: जामिया और AMU छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ विरोध में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) के छात्र परीक्षा का बहिष्कार करेंगे। यहां के छात्र संघ ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखा है।उन्होंने पत्र में लिखा है कि छात्र परीक्षा का बहिष्कार कर रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि आप इसे स्थगित कर दें।

Hyderabad:Maulana Azad National Urdu University (MANUU) students' union writes to controller of examination of university,stating 'due to protests by MANUU students against police's attack on Jamia&AMU students,MANUU students are boycotting exams,request you to postpone the same'

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
8:31:58 am

सीएए के विरोध में हिंसा की आग भड़की

देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध के नाम पर हिंसा की आग भड़कती जा रही है। दिल्ली के जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ के एएमयू में सबसे ज्यादा बवाल 

16/12/2019
8:22:59 am

यातायात संचालन बंद

 कल के विरोध प्रदर्शन के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सरिता विहार से कालिंदी कुंज रोड़ नंबर 13A तक यातायात संचालन बंद कर दिया है। 

As a precautionary measure following yesterday's protests, Delhi Traffic Police has closed traffic movement from Sarita Vihar to Kalindi Kunj, road no. 13A. pic.twitter.com/ttu24dvvxf

— ANI (@ANI) December 16, 2019

16/12/2019
8:06:33 am

जिला मजिस्ट्रेट सहारनपुर

जिला मजिस्ट्रेट सहारनपुर: कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओं को 15 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से निलंबित कर दिया गया है। नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन जारी है। 

16/12/2019
7:58:31 am

योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील

यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने और नागरिकता संशोधन कानून के बारे में अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि सभी नागरिक कानूनों का पालन करें।

UP Chief Minister's Office: CM Yogi Adityanath has appealed people to maintain peace&harmony and not pay attention to rumours regarding Citizenship Amendment Act. Govt is committed to security of every citizen. For this, it is also important that all citizens abide by the laws.

— ANI UP (@ANINewsUP) December 15, 2019

16/12/2019
7:56:02 am

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन: सभी स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार खोल दिए गए हैं। सभी स्टेशनों में सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। हिंसक प्रदर्शन के चलते ये स्टेशन बंद कर दिए गए थे। 

 

16/12/2019
7:53:39 am

कई पुलिसकर्मी घायल

दिल्ली पुलिस : प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई हिंसा और पथराव में, कल दक्षिण पूर्व जिला डीसीपी, अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण), 2 सहायक पुलिस आयुक्त, 5 स्टेशन हाउस अधिकारी और निरीक्षक सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

16/12/2019
7:52:28 am

हिरासत में लिए गए सभी छात्र रिहा

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी छात्रों को कालकाजी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से रिहा कर दिया गया है। गौरतलब है कि रविवार को नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन हुआ। 

MS Randhawa, PRO Delhi Police: All detained students have been released from Kalkaji and New Friends Colony. pic.twitter.com/1Plzfp3tfV

— ANI (@ANI) December 15, 2019

16/12/2019
7:47:58 am

जामिया और एएमयू में सबसे ज्यादा बवाल

दिल्ली के जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय और अलीगढ़ के एएमयू में उपद्रवियों ने सबसे ज्यादा बवाल किया। दिल्ली में कई बसें और पुलिस चौकियां फूंक दी गई। यहां छात्रों, पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों समेत करीब 40 लोग घायल हो गए।

16/12/2019
7:46:35 am

देश में सीएए के विरोध के नाम पर हिंसा

देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध के नाम पर हिंसा की आग भड़कती जा रही है। असम और बंगाल से शुरू हुई हिंसा की लपटों ने रविवार को राजधानी दिल्ली और अलीगढ़ को भी चपेट में ले लिया।

chat bot
आपका साथी