असम में कोरोना के 56 नए मामले दर्ज, अब तक कुल 1,272 लोग हुए संक्रमित

रविवार को असम में कोरोना के 56 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1272 हो गई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:01 PM (IST)
असम में कोरोना के 56 नए मामले दर्ज, अब तक कुल 1,272 लोग हुए संक्रमित
असम में कोरोना के 56 नए मामले दर्ज, अब तक कुल 1,272 लोग हुए संक्रमित

गुवाहाटी, एएनआइ। कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सभी राज्यों में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस बीच रविवार को असम में कोरोना के 56 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,272 हो गई है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इसकी पुष्टि की है।

मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 56 में से 18 मामले लखीमपुर, 12 मामले बारपेटा, 7 केस उदाल्गरी, 5 बक्सा, 7 ढबरी, 3 कामरुप, 2 धीमाजी, 2 एयरपोर्ट और एक मामला नालबारी से दर्ज किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि एक मामले के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। रविवार तक राज्य में 1,102 सक्रिय केस हैं जबकि 163 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं।

देश में कुल 1,82,143 मामले दर्ज

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8,380 नए मामले सामने दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 193 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक कुल 1,82,143 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 5,166 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा 89,995 मामले ऐसे  हैं जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 86 हजार 9 सौ 84 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।

लॉकडाउन के नए दिशा-निर्देश

केंद्र ने लॉकडाउन को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश में 1 जून से अनलॉक 1 शुरू हो जाएगा जिसे लेकर सरकार गाइडलाइन जारी करेगी। हरियाणा सरकार केंद्र से चर्चा करने के बाद कल आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेगी। वहीं गृह मंत्रालय के ऐलान के बाद अब तक कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा की है। इनमें पंजाब, बंगाल, मध्‍य प्रदेश, तमिलनाडु जैसे राज्य शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी