AQI लेवल: 2019 के मुकाबले 2020 के दिन राजधानी दिल्ली के लिए अच्छे रहे, लोकसभा में मिली जानकारी

पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा दिल्ली का AQI वर्ष 2019 से 2020 तक वायु गुणवत्ता में सुधार का संकेत देता है। उनका कहना है कि वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में दिन ज्यादा अच्छे रहे।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 02:46 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 03:09 PM (IST)
AQI लेवल: 2019 के मुकाबले 2020 के दिन राजधानी दिल्ली के लिए अच्छे रहे, लोकसभा में मिली जानकारी
AQI लेवल: 2019 के मुकाबले 2020 के दिन राजधानी दिल्ली के लिए अच्छे रहे, लोकसभा में मिली जानकारी

नई दिल्ली, एएनआइ। राजधानी दिल्ली में 2019 से 2020 तक वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, 'दिल्ली का AQI वर्ष 2019 से 2020 तक वायु गुणवत्ता में सुधार का संकेत देता है।' उनका कहना है कि वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में वो दिन ज्यादा रहे हैं, जब 'अच्छी', 'संतोषजनक' और 'मध्यम' श्रेणी में आबोहवा रही।

वहीं, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को फिर से सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर भी सवाल जवाब किया। कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि परियोजना के कारण हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा हो गया है, इसके मद्देनजर यहां थोड़े समय के लिए निर्माण कार्यों पर बैन लगा दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या काम हुआ, जिसका जमीनी स्तर पर कुछ परिणाम देखने को नहीं मिला। कोर्ट ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान से कहा कि वह आयोग द्वारा वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जारी किए गए निर्देशों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी