तमिलनाडु में आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के ठिकानों पर छापेमारी

तमिलनाड में आय से अधिक संपत्ति मामले में सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। तलाशी अभियान तड़के शुरू हुआ। इससे पहले विजयभास्कर के आवास पर मई 2017 में आयकर विभाग ने तलाशी ली थी।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:41 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:41 AM (IST)
तमिलनाडु में आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के ठिकानों पर छापेमारी
तमिलनाडु में आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के ठिकानों पर छापेमारी

चेन्नई, एएनआइ। तमिलनाड में आय से अधिक संपत्ति मामले में सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। तलाशी अभियान तड़के शुरू हुआ। इससे पहले विजयभास्कर के आवास पर मई 2017 में आयकर विभाग ने तलाशी ली थी। कई आयकर अधिकारियों ने विजयभास्कर के ग्रीनवेज रोड स्थित आवास और पुदुक्कोट्टई और त्रिची में अन्य स्थानों पर छापा मारा था।

अधिकारियों ने आरके नगर निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को नकद वितरण में शामिल होने के आरोपों के कारण चेन्नई और अन्य जिलों में मंत्री और उनके रिश्तेदारों के कई परिसरों पर भी छापा मारा था, जहां 12 अप्रैल, 2017 को उपचुनाव हुआ था।

chat bot
आपका साथी