एयर इंडिया ने रातों रात बर्खास्त किए 50 पायलट, संगठन ने एयरलाइन चेयरमैन से की हस्तक्षेप की मांग

Air India Sacks 50 pilots एयर इंडिया ने रातों रात 50 पायलटों को बर्खास्त कर दिया है। पायलटों के संगठन ने एयरलाइन के चेयरमैन से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:56 PM (IST)
एयर इंडिया ने रातों रात बर्खास्त किए 50 पायलट, संगठन ने एयरलाइन चेयरमैन से की हस्तक्षेप की मांग
एयर इंडिया ने रातों रात बर्खास्त किए 50 पायलट, संगठन ने एयरलाइन चेयरमैन से की हस्तक्षेप की मांग

नई दिल्ली, आइएएनएस। एयर इंडिया ने रातों रात 50 पायलटों को बर्खास्त कर दिया है। पायलटों के संगठन ने एयरलाइन के चेयरमैन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। संगठन ने कोरोना संकट की इस घड़ी में कर्मचारियों के साथ इस तरह के क्रूर व्यवहार को अवैध करार दिया है।

इंडियन कॉमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आइसीपीए) ने एयर इंडिया के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक राजीव बंसल को लिखे पत्र में कहा है कि 50 पायलटों को कार्मिक विभाग की तरह से अवैध तरीके से बर्खास्तगी का पत्र मिला है, जो कंपनी के परिचालन और सेवा नियमों का घोर उल्लंघन है। पायलटों को बिना सही प्रक्रिया अपनाए ही हटाया गया है। संगठन ने ट्वीट किया, 'महामारी के समय जिन्होंने देश को सबसे आगे रखा उनके साथ घोर अन्याय।'

संगठन का कहना है कि एयरलाइन के दक्षिण भारत के 18 कर्मचारियों को भी हटा दिया गया है, उनके अनुबंध को बढ़ाया नहीं गया है। जिन पायलटों ने पिछले साल नवंबर में इस्तीफा दिया था, लेकिन छह महीने की तय सीमा से पहले ही अपना इस्तीफा वापस ले लिया था, अचानक उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें गुरुवार रात 10 बजे से नौकरी से हटा दिया गया है।

संगठन ने कहा कि पायलटों को 13 अगस्त को दफ्तर बंद होने के बाद हटाया गया है। उनमें से एक पायलट 14 अगस्त को एक विमान को लेकर उड़ान पर था। इस तरह एयरलाइन ने यात्रियों की जान को भी खतरे में डाला, क्योंकि नौकरी से निकाले जाने के बाद पायलट की मानसिक स्थिति क्या रही होगी, उसे कोई भी आसानी से समझ सकता है। आइसीपीए ने कहा है कि ऐसा तब किया गया है, जबकि एयर इंडिया और उड्डयन मंत्रालय ने यह भरोसा दिलाया था कि एयर इंडिया के किसी भी कर्मचारी को निकाला नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी