Bakra Eid 2020 को देखते हुए मध्य प्रदेश में ऑनलाइन ही हो रही है बकरों की खरीदारी

बकरा ईद (Eid-Al-Adha) के मौके पर मध्य प्रदेश के इंदौर में बकरों को बेचा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन खरीदा जा रहा है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 07:59 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 08:08 AM (IST)
Bakra Eid 2020 को देखते हुए मध्य प्रदेश में ऑनलाइन ही हो रही है बकरों की खरीदारी
Bakra Eid 2020 को देखते हुए मध्य प्रदेश में ऑनलाइन ही हो रही है बकरों की खरीदारी

इंदौर, एएनआइ। बकरा ईद (ईद उल-अधा) के मौके पर मध्य प्रदेश के इंदौर में बकरों को बेचा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन लाया जा रहा है। सीओवीआईडी -19 महामारी को देखते हुए बकरा ईद के लिए इस बार बकरी मंडी (स्थानीय बाजार) की स्थापना नहीं की गई है और इसलिए कई व्यापारियों ने जानवरों को बेचने के लिए व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की ओर रुख किया है। बकरी व्यवसायी आरिफ खान, जो एक ऐसे ऑनलाइन समूह का हिस्सा है, ने कहा कि बकरी बाजारों की अनुपस्थिति में, पहली बार बकरियों को बेचने का ऑनलाइन तरीका अपनाया गया है।

chat bot
आपका साथी