कृषि क्षेत्र में विकास के लिए कृषि मंत्री तोमर ने फिजी के साथ एमओयू पर किए पांच साल के लिए हस्ताक्षर

फिजी के कृषि मंत्री डाॅ. रेड्डी ने एमओयू पर हस्ताक्षर होने पर खुशी जताते हुए कहा कि दोनों देश अपने पारस्परिक संबंधों को इसी तरह गतिशील रखेंगे। उन्होंने बताया कि पांच साल के इस एमओयू से दोनों देशों के कृषि क्षेत्र व किसानों का विकास होगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 01:19 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 02:58 AM (IST)
कृषि क्षेत्र में विकास के लिए कृषि मंत्री तोमर ने फिजी के साथ एमओयू पर किए पांच साल के लिए हस्ताक्षर
फिजी के कृषि व पर्यावरण मंत्री महेन्द्र रेड्डी के साथ बैठक

राज्य ब्यूरो, ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में बैठकर फिजी के कृषि मंत्री डाॅ. महेंद्र रेड्डी के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में दोनों देशों के बीच कृषि क्षेत्र के विकास के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर किया गया।

फिजी सरकार के साथ एमओयू पांच साल के लिए हैं

यह एमओयू पांच साल के लिए किया गया है। इसमें डेयरी, चावल, नारियल व खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के विकास, जल संसाधन प्रबंधन, कृषि यंत्रीकरण, कृषि अनुसंधान, पशुपालन, कीट और रोग, मूल्य संवर्धन व विपणन, फसलोपरांत मि¨लग तथा प्रजनन एवं कृषि विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के प्रविधान किए गए हैं। दोनों देशों के कृषि मंत्रालय अपने-अपने पक्षों की कार्यकारी एजेंसी होंगे।

तोमर ने कहा- भारत और फिजी के बीच मित्रवत संबंध

इस अवसर पर तोमर ने कहा कि भारत और फिजी के बीच मित्रवत संबंध हैं, जो पारस्परिक सम्मान, सहयोग, सशक्त सांस्कृतिक तथा जन-संबंधों पर आधारित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिजी की ऐतिहासिक यात्रा व पहले फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन से फिजी व व्यापक प्रशांत क्षेत्र के साथ भारत के जुड़ाव को नई गति मिली है। अब इस एमओयू पर हस्ताक्षर से दोनों देशों के बीच बहुआयामी विकास सहयोग को और अधिक मजबूत करने में तेजी आएगी।

फिजी के कृषि मंत्री रेड्डी ने कहा- पांच साल के एमओयू से कृषि व किसानों का विकास होगा

फिजी के कृषि मंत्री डाॅ. रेड्डी ने एमओयू पर हस्ताक्षर होने पर खुशी जताते हुए कहा कि दोनों देश अपने पारस्परिक संबंधों को इसी तरह गतिशील रखेंगे। उन्होंने बताया कि पांच साल के इस एमओयू से दोनों देशों के कृषि क्षेत्र व किसानों का विकास होगा।

chat bot
आपका साथी