देश में ओमिक्रोन के पाए जाने के बाद जानिये बूस्टर डोज को लेकर क्या बोले नीति आयोग के सदस्य डा. वीके पाल

भारत में आए कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों बीच नीति आयोग के सदस्य स्वास्थ्य डाक्टर वीके पाल ने गुरुवार को कहा कि केंद्र की प्राथमिकता देश की वयस्क आबादी को कोरोना के खिलाफ पूरी तरह से टीकाकरण करना है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 11:05 PM (IST)
देश में ओमिक्रोन के पाए जाने के बाद जानिये बूस्टर डोज को लेकर क्या बोले नीति आयोग के सदस्य डा. वीके पाल
भारत में कोरोना से नौ हजार से अधिक और संक्रमित

नई दिल्ली, जेएनएन। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 9,765 नए मामले सामने आने से भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,46,06,541 हो गए, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 99,763 हो गए। इस बीच, भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के भी दो मामले सामने आए हैं। ये दो मामले कर्नाटक में पाए गए हैं। भारत में आए कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों बीच नीति आयोग के सदस्य स्वास्थ्य डाक्टर वीके पाल ने गुरुवार को कहा कि केंद्र की प्राथमिकता देश की वयस्क आबादी को कोरोना के खिलाफ पूरी तरह से टीकाकरण करना है। इसके साथ ही डाक्टर वीके पाल ने लोगों से आग्रह किया है कि पूरी तरह से टीकाकरण कराएं। कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज के बारे में पूछे जाने पर डाक्टर पाल ने कहा कि ओमिक्रान वैरिएंट की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 477 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,69,724 हो गई है। मरने वालों में अकेले केरल से 403 लोग हैं। इनमें 96 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई जबकि 307 मामलों को केंद्र के नए दिशा निर्देशों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के आधार पर अपील प्राप्त करने के बाद कोरोना से मौत के रूप में दर्ज किया गया। इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 125.72 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं।

गुरुवार शाम जारी हुए आंकड़ों के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 4,700 नए मामले सामनए आए हैं। इस दौरान 4,128 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और 66 की कोरोना से मौत हुई है। केरल में कोरोना से कुल 40,855 हुईं हैं। राज्य में कोरोना के स​क्रिय मामले 44,376 हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 196 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई है।

हर घर दस्तक अभियान से डबल डोज कवरेज 11.7 प्रतिशत बढ़ी

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को बताया कि घर-घर जाकर कोविड के टीकाकरण के लिए केंद्र के 'हर घर दस्तक' अभियान के कारण 30 नवंबर तक पहली खुराक कवरेज में 5.9 प्रतिशत और दूसरी खुराक के कवरेज में 11.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये स्वास्थ्य सचिवों और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एनएचएम मिशन निदेशकों के साथ अभियान के तहत हुई प्रगति की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि तीन नवंबर से शुरू किए गए इस अभियान से टीकाकरण की गति बढ़ी है लेकिन करीब 12 करोड़ लोगों ने अभी भी अपनी दूसरी डोज नहीं ली है।

सात राज्यों में इस्तेमाल की जाएगी जायकोव-डी

समीक्षा के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि जायडस कैडिला की वैक्सीन जायकोव-डी का इस्तेमाल शुरू में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और बंगाल सहित सात राज्यों में किया जाएगा।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 9,765

कुल सक्रिय मामले 99,763

24 घंटे में टीकाकरण 68.92 लाख

कुल टीकाकरण 125.72 करोड़

गुरुवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 9,765

कुल मामले 3,46,06,541

सक्रिय मामले 99,023

मौतें (24 घंटे में) 477

कुल मौतें 4,69,724

ठीक होने की दर 98.35 प्रतिशत

मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत

पाजिटिविटी दर 0.89 प्रतिशत

सा.पाजिटिविटी दर 0.85 प्रतिशत

chat bot
आपका साथी