Aero India 2019 में दूसरा बड़ा हादसा, कार पार्किंग में भीषण आग, 300 गाड़ियां जलकर राख

एयरो इंडिया 2019 में शनिवार को कार्यक्रम स्थल के नजदीक कार पार्किंग में आग लगने से थोड़ी देर के लिए इस शो को रोक दिया गया है। इस घटना में 300 गाड़ियां जलकर राख हो गईं हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 11:57 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 03:10 PM (IST)
Aero India 2019 में दूसरा बड़ा हादसा, कार पार्किंग में भीषण आग, 300 गाड़ियां जलकर राख
Aero India 2019 में दूसरा बड़ा हादसा, कार पार्किंग में भीषण आग, 300 गाड़ियां जलकर राख

बेंगलुर, एएनआइ। एशिया के सबसे बड़े मिलिट्री एविएशन शो एयरो इंडिया 2019 में शनिवार को कार्यक्रम स्थल के नजदीक कार पार्किंग में आग लगने से 300 गाड़ियां जलकर राख हो गईं हैं। जानकारी के मुताबिक पार्किंग के पास सूखी घास में आग लगने से यह भयावह हादसा हुआ। पार्किंग क्षेत्र वायु सेना स्टेशन से काफी दूर है। पांच दिन चलने वाले एयरो इंडिया का 12वां संस्करण इस घटना से प्रभावित नहीं हुआ।

#WATCH Nearly 80-100 cars gutted after fire broke out in dry grass at the car parking area near #AeroIndia2019 venue in Bengaluru pic.twitter.com/xGdDKm4D3V— ANI (@ANI) February 23, 2019

बता दें कि इससे पहले सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धांजलि दी। एयर शो की रिहर्सल के दौरान साहिल की मंगलवार (19 फरवरी) को विमान क्रैश होने से मौत हो गई थी। इस हादसे में वायुसेना के लड़ाकू विमान टकरा गए थे। इसके बाद एयरो शो में सूर्य किरण के विमान को शामिल न होने का फैसला कारण ये निर्णय लिया गया था। इससे पहले राफेल ने धीमी रफ्तार से उड़ान भरकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

एयरो इंडिया 2019 का 20 फरवरी को आगाज हुआ था। यह शो 24 फरवरी तक चलेगा। इस शो में राफेल लड़ाकू विमान उड़ान भरता हुआ दिखा। राफेल डील को लेकर पिछले काफी समय से राजनीति हो रही है। राफेल के अलावा करतब दिखाने वाले सुखोई और तेजस जैसे अन्य फाइटर जेट व सारंग हेलिकॉप्टरों ने वहां मौजूद लोगों का उत्साह दोगुना कर दिया। 

#WATCH IAF's SuryaKiran aerobatic team at #AeroIndia2019 flies in incomplete diamond formation to pay tribute to Wg Cdr Sahil Gandhi, who died on 19 Feb in mid-air collision b/w 2 Hawk trainer jets of SuryaKiran aerobatic team while rehearsing for the show. pic.twitter.com/MTQrPm39ME — ANI (@ANI) February 23, 2019

रनवे टू बिलियन ऑपट्यूनिटीज थीम पर आयोजित एशिया की सबसे बड़ी विमानन प्रदर्शनी में शुमार 'एयरो इंडिया' दुनिया के 300 से भी अधिक देशों ने भाग लिया है। रक्षा क्षेत्र से जुड़े तमाम रक्षा उपकरणों को लेकर  इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। 

chat bot
आपका साथी