Covid-19 Updates : देश में कोरोना के सक्रिय मामले 539 दिनों में सबसे कम, जानिए क्या है टीकाकरण की स्थिति

गुरुवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 5987 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण से 5094 लोग ठीक हुए और 56 की मौत हुई है। केरल में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 38737 हो गई है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:15 PM (IST)
Covid-19 Updates : देश में कोरोना के सक्रिय मामले 539 दिनों में सबसे कम, जानिए क्या है टीकाकरण की स्थिति
देश में संक्रमण के नए मामले दस हजार से कम रहे

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में 24 घंटों के दौराना कोरोना संक्रमण के 9,119 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के साथ कोरोना संक्रमण के कुल मामले 3,45,44,882 हो गए हैं। वहीं सक्रिय मामले घटकर 1,09,940 रह गए हैं, जो 539 दिनों में सबसे कम हैं। इस दौरान 396 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,66,980 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के पास 22.72 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक उपलब्ध हैं। मंत्रालय के अनुसार केंद्र द्वारा अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 132 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार मौत के जो 396 मामले सामने आए उनमें 308 मामले अकेले केरल और 41 मामले महाराष्ट्र के हैं।

सरकारी बयान के अनुसार केरल में 308 मौतों में से, 35 मामले पिछले कुछ दिनों में दर्ज की गईं और 273 को केंद्र के नए दिशानिर्देशों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के आधार पर अपील प्राप्त करने के बाद कोरोना से हुई मौत के रूप में नामित किया गया।

गुरुवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 5987 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण से 5094 लोग ठीक हुए और 56 की मौत हुई है। केरल में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 38,737 हो गई है। राज्य में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 51,804 हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 9,119

कुल सक्रिय मामले 1,09,940

24 घंटे में टीकाकरण 76.54 लाख

कुल टीकाकरण 120.22 करोड़

गुरुवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 9,119

कुल मामले 3,45,44,882

सक्रिय मामले 1,09,940

मौतें (24 घंटे में) 396

कुल मौतें 4,66,980

ठीक होने की दर 98.33 प्रतिशत

मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत

पाजिटिविटी दर 0.79 प्रतिशत

सा.पाजिटिविटी दर 0.90 प्रतिशत

chat bot
आपका साथी