छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में ढेर हुआ एक नक्सली, हथियार बरामद- CRPF

सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक संंयुक्त आपरेशन के दौरान किए गए एनकाउंटर में एक नक्सली को ढेर कर दिया। इसकी पहचान माडवी भीमा के तौर पर की गई है। यह जानकारी सीआरपीएफ ने दी है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:44 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:58 AM (IST)
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में ढेर हुआ एक नक्सली, हथियार बरामद- CRPF
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में ढेर हुआ एक नक्सली, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद- CRPF

सुकमा, एएनआइ। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर हो गया। यह घटना कल शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। मारे गए नक्सली की पहचान माडवी भीमा के तौर पर की गई है। सीआरपीएफ ने इसकी जानकारी दी और कहा कि इन मृतक नक्सली के पास से एक राइफल, एक पांच किलो के वजन वाला IED और 20 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद हुआ है। 

A Naxal, identified as Madvi Bheema, Militia Commander, was killed in an encounter in a joint op of security forces in Chhattisgarh's Sukma district around 5.30 pm on Friday (November 26). 1 rifle, 1 IED weighing about 5 kg, 2 BGL shell & 20 electric detonators recovered: CRPF— ANI (@ANI) November 27, 2021

घने जंगलों में हुआ एनकाउंटर 

सुकमा जिले में चिंतालनार एरिया के गडगडमेटा और टाडमेटला के बीच घने जंगलों में एनकाउंटर सीआरपीएफ के 201 कोबरा बटालियन, छत्तीसगढ़ पुलिस के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड व नक्सलियों के बीच हुआ। सीआरपीएफ ने बताया कि गोलाबारी रुकने के बाद मृतक नक्सली का शव बरामद किया गया जिसके पास से हथियार भी मिले।

लंबे समय से पुलिस को थी भीमा की तलाश 

पुलिस के अनुसार कमांडर मांडवी भीमा के खिलाफ क्षेत्र में पुलिस दल पर कई नक्सली हमलों में शामिल होने का आरोप है। पिछले साल 2020 के मार्च में मिनपा गांव के करीब सुरक्षाबलों पर हुए हमले में भी वह शामिल था। इस घटना में 17 जवान शहीद हुए थे। इसके अलावा पिछले ही साल नवंबर में चिंतलनार क्षेत्र में बारूदी सुरंग विस्फोट की घटना में भी भीमा नक्सली का हाथ था। इस घटना में कोबरा बटालियन का असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए थे तथा नौ अन्य घायल हुए थे। लंबे समय से पुलिस नक्सली कमांडर भीमा की तलाश में थी। भीमा को ढेर करने वाले एनकाउंटर को पुलिस अधिकारियों ने  कामयाबी बताया है। 

chat bot
आपका साथी