कोरोना के बीच जेईई एडवांस में 96 फीसद अभ्यर्थी हुए शामिल, पांच अक्टूबर को आएंगे नतीजे

कोरोना महामारी के बीच अत्यधिक सावधानी के साथ रविवार को जेईई-एडवांस का आयोजन किया गया। जेईई एडवांस में 96 फीसद अभ्यर्थी हुए शामिल। जेईई-एडवांस के नतीजे पांच अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को देश की 23 आइआइटी में प्रवेश मिलेगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:13 PM (IST)
कोरोना के बीच जेईई एडवांस में 96 फीसद अभ्यर्थी हुए शामिल, पांच अक्टूबर को आएंगे नतीजे
देश के 222 शहरों में एक हजार केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन। 23 आइआइटी में प्रवेश मिलेगा।

नई दिल्ली, प्रेट्र। कोरोना महामारी के बीच अत्यधिक सावधानी के साथ रविवार को जेईई-एडवांस का आयोजन किया गया। देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए हुई इस परीक्षा में तकरीबन 96 फीसद रजिस्टर्ड अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा संचालित करने वाली भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), दिल्ली ने यह जानकारी दी।

1.6 लाख अभ्यर्थियों में से 96 फीसद परीक्षा में शामिल हुए, पांच अक्टूबर को आएंगे नतीजे

संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई-मेन पास करने के बाद जेईई-एडवांस के लिए 1.6 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। आइआइटी दिल्ली के अधिकारियों के मुताबिक 1.6 लाख अभ्यर्थियों में से 96 फीसद परीक्षा में शामिल हुए। कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल 166 की जगह 222 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों को भी छह सौ से बढ़ाकर एक हजार कर दिया गया था। जेईई मेन का आयोजन एक से छह सितंबर के बीच किया गया था। जेईई-एडवांस के नतीजे पांच अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

परीक्षा केंद्रों के गेट पर सैनिटाइज करने के साथ ही अभ्यर्थियों को मास्क भी दिए गए

परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। गेट पर सैनिटाइज करने के साथ ही अभ्यर्थियों को मास्क भी दिए गए। परीक्षा हाल में भी अभ्यर्थियों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने के मानकों का पूरी तरह से ध्यान रखा गया।

जेईई-एडवांस पास करने वाले अभ्यर्थियों को देश की 23 आइआइटी में मिलेगा प्रवेश

जेईई-मेन परीक्षा के लिए कुल 8.58 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 2.5 लाख अभ्यर्थी जेईई-एडवांस में शामिल होने के पात्र पाए गए थे, लेकिन इनमें से सिर्फ 1.6 लाख अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया था। जेईई-एडवांस पास करने वाले अभ्यर्थियों को देश की 23 आइआइटी में प्रवेश मिलेगा।

chat bot
आपका साथी