हैदराबाद में 95 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात, गांधी अस्पताल से मिली छुट्टी

हैदराबाद में 95 वर्षीय महिला ने कोरोना को मात देकर विजय प्राप्त की है। इस कोरोना वायरस के मरीज को सोमवार को राज्य के गांधी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 08:39 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 08:39 AM (IST)
हैदराबाद में 95 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात, गांधी अस्पताल से मिली छुट्टी
हैदराबाद में 95 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात, गांधी अस्पताल से मिली छुट्टी

हैदराबाद, एएनआइ। हैदराबाद में 95 वर्षीय महिला ने कोरोना को मात देकर विजय प्राप्त की है। इस कोरोना वायरस के मरीज को सोमवार को राज्य के गांधी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। चिक्कड़पल्ली इलाके में रहने वाली महिला पी. विजयलक्ष्मी ने अस्पताल की तारीफ करते हुए कहा कि अस्पताल की स्थिति अच्छी है। डॉक्टर और नर्स नियमित रूप से वार्डों में जाते हैं। सेनेटरी स्टाफ भी रोजाना आता है। अस्पताल ने हमें अच्छा भोजन भी उपलब्ध कराया है।

तेलंगाना में सोमवार को 1,831 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं और 11 मौतें दर्ज हुई है। कुल नए मामलों में से ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) क्षेत्र से 1,419 मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में कुल सकारात्मक मामले अब 25,733 हैं, जिनमें 10,646 सक्रिय मामले और 14,781 ठीक हुए हैं। वहीं 306 लोगों की मौत हुई है। 

देश में संक्रमितों का आंकड़ा सात लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा सात लाख पार हो गया है। 22 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से क्रमितों की संख्या बढ़कर 7.19 लाख हो गया। इसके साथ ही देश में वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब तक 4.39 लाख मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 22,252 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 467 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 19 हजार 665 हो गई है। इसमें से 2 लाख 59 हजार 557 एक्टिव मामले हैं, जबकि 4 लाख 39 हजार 948 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इस महामारी से अब तक 20,160 लोगों की जान भी जा चुकी है

chat bot
आपका साथी