74th Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस पर परिवार, दोस्त व स्वजनों को ये SMS, Photo, मैसेज भेजकर दें बधाई

74th Independence Day 2020 Wishes15 अगस्त के दिन भारतीय एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं। फेसबुक व्हाट्एप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मैसेज फोटो शेयर करते हैं।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:57 AM (IST)
74th Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस पर परिवार, दोस्त व स्वजनों को ये SMS, Photo, मैसेज भेजकर दें बधाई
74th Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस पर परिवार, दोस्त व स्वजनों को ये SMS, Photo, मैसेज भेजकर दें बधाई

नई दिल्ली। Independence Day 2020 Photo Messages Shayari wishes: 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। इसी दिन की याद में हर साल देश में 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल हम 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे। हालांकि इस बार जश्न-ए-आजादी का कार्यक्रम कोरोना महामारी के चलते कुछ बदला बदला सा होगा। हर साल की तुलना में मेहमान कम होंगे ताकि शारीरिक दूरी बनी रहे। सुरक्षा में तैनात पुलिस और सुरक्षाबल पीपीई किट में होंगे।

दशकों से गुलामी की जंजीर में जकड़े भारत का 15 अगस्त, 1947 को नया जन्म हुआ था। वीर सेनानियों के संघर्ष की बदौलत अंग्रेज भारत छोड़ने पर विवश हुए और भारत को स्वतंत्र घोषित कर दिया गया। इसीलिये ये दिन भारत के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। भारत के लिए अंग्रेजों से स्वतंत्रता प्राप्त करना इतना आसान नहीं था, लेकिन तमाम क्रांतिकारियों-सेनानियों और भारत मां के सच्चे सपूतों की बदौलत यह संभव हुआ। 15 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि को जब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने स्वतंत्रता की घोषणा की तो पूरा देश खुशी से झूम पड़ा।15 अगस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष को याद करने का दिन है। इसी दिन हमारे वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने हमें अंग्रेजों के अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी। इस मौके पर हम उनके बलिदान को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

15 अगस्त के दिन भारतीय एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं। फेसबुक, व्हाट्एप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मैसेज, फोटो शेयर करते हैं। यहां देखें कुछ ऐसी ही चुनिंदा शायरी, मैसेज और फोटोज़ -

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है

जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है

जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है

निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दे सलामी इस तिरंगे को

जिससे तेरी शान है

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका

जब तक तुझमें जान है।

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

न सिर झुका है कभी

और न झुकने देंगे कभी,

जो अपने दम पर जिएं

सच में जिंदगी है वही

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

जय हिन्द

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा

हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा

- मोहम्मद इक़बाल

Happy Independence Day 2020

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा।

रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयां होगा।

जय हिन्द। जय भारत।

chat bot
आपका साथी